Surya Budh Yuti 2023: सूर्य देव 14 अप्रैल 2023 को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 15 मई की दोपहर पहले 11 बजकर 45 मिनट तक मेष राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 14 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक सूर्य मेष राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य की इस मेष संक्रांति को सतुआ संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है।
वहीं, इस राशि में बुध पहले से विराजमान हैं तो ऐसे में दोनों की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होने जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों के जीवन में कई बड़े बदलाव आएंगे। इस राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 5 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा भाग्य का साथ मिलेगा। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां।
1. मेष राशि
सूर्यदेव आपके लग्न स्थान, पर गोचर करेंगे। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको समाज में भरपूर यश और सम्मान मिलेगा। इससे आपके पैसों में वृद्धि होगी और आपके रिश्ते में मजबूती आयेगी। साथ ही संतान को न्याय से जुड़े कार्यों में लाभ मिलेगा। अतः 15 मई तक सूर्यदेव की शुभ स्थिति बनाए रखने के लिए संक्रांति के दिन आपको मन्दिर में मिट्टी का घड़ा दान करना चाहिए।
2. मिथुन राशि
सूर्यदेव आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। ऑफिस में आपका इन्क्रिमेंट हो सकता है, यानि आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही 14 अप्रैल से 15 मई के बीच आपकी कोई इच्छा पूरी हो सकती है। तो 15 मई तक हर तरह से स्थिति को अपने पक्ष में रखने के लिए रात को सोते समय अपने सिरहाने पर 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन उन बादाम को मन्दिर में दान कर दें।
3. कन्या राशि
सूर्यदेव आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। सूर्यदेव के इस गोचर से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शारीरिक रूप से आप फिट बने रहेंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। लिहाजा 15 मई तक सूर्य के शुभ फल बनाये रखने के लिए आपको काली गाय या बड़े भाई की सेवा करनी चाहिए।
4. धनु राशि
सूर्यदेव आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। सूर्यदेव के इस गोचर से 15 मई तक आपको बहुत-से क्षेत्रों में लाभ मिलेंगे। विद्या के क्षेत्र में आप आगे रहेंगे। आपके विवेक में बढ़ोतरी होगी। गुरु का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा। आपको संतान का सुख मिलेगा। लवमेट के साथ भी आपके रिश्ते बेहतर होंगे। 15 मई तक सूर्यदेव की कृपा से इन शुभ फलों को पाने के लिए रोटी का चूरमा बनाकर पक्षियों को खिलाएं।
5. मीन राशि
सूर्यदेव आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको पैसे कमाने के नये मौके मिलेंगे। आप अपनी मेहनत से उन मौकों का फायदा उठाने में कामयाब होंगे, जिससे आपको धन लाभ होगा। लिहाजा 15 मई तक सूर्यदेव के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए आपको मन्दिर में नारियल या नारियल का तेल दान करना चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें-
Baisakhi 2023 Date: सिखों के लिए बैसाखी का इतना महत्व क्यों है? जानिए शुभ मुहूर्त और इस पर्व से जुड़ी रोचक बातें
Vastu Tips: चाहते हैं जीवन में खुशियां बनी रहे तो खाना खाते समय भूलकर न करें ये गलतियां
Surya Gochar 2023: सूर्य का मेष राशि में गोचर, 14 अप्रैल से इन 5 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, बढ़ेगी आमदनी, खूब होगी कमाई