साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है। पंचांग के अनुसार इस दिन आश्विन अमावस्या रहेगी। साथ ही महालया और पितृ पक्ष का अंतिम श्राद्ध भी रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सर्वपितृ अमावस्या के दिन कन्या राशि में एक साथ 4 ग्रह मौजूद रहेंगे। ऐसे में कन्या राशि में चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है। वहीं शनिदेव भी कुंभ राशि में उल्टी चाल चल रहे हैं। ऐसे में सूर्य ग्रहण के दिन और इसके बाद की अवधि कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकती है।
सूर्य ग्रहण के कारण राशिचक्र की 4 राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस दिन सूर्य ग्रहण के साथ ही 4 ग्रह सूर्य, चंद्रमा, केतु और बुध भी कन्या राशि में होंगे। ऐसे में कौन सी राशियों के जीवन में सूर्य ग्रहण और चतुर्ग्रही योग का बुरा प्रभाव नजर आ सकता है, आइए विस्तार से जानते हैं।
मेष राशि
सूर्य ग्रहण के कारण मेष राशि के लोगों को मानसिक तनाव और गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा, आपको जीवनसाथी के साथ सोच-समझकर बात करनी होगी। जिन बातों को लेकर संशय की स्थिति में हैं, उनके बारे में खुलकर बात करें। कार्यक्षेत्र में होने वाली राजनीति से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों को इस सूर्य ग्रहण के कारण निजी रिश्तों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, खासकर परिवार में। इसके साथ ही सामाजिक स्तर पर भी दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। माता की सेहत का विशेष ख्याल इस दौरान रखें। जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई मुद्दा आपको परेशान कर सकता है।
कर्क राशि
सूर्य ग्रहण के कारण कर्क राशि के लोगों को कार्यस्थल पर विवाद या कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपके विरोधी इस दौरान सक्रिय हो सकते हैं और आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए सतर्क रहकर आप अपना बचाव कर सकते हैं। धन से जुड़े मुद्दों पर फैसला लेने से पहले सलाह मशवरा अवश्य कर लें।
मीन राशि
सूर्य ग्रहण के कारण मीन राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना जरूरी है, मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। आर्थिक पक्ष डगमगा सकता है, अनचाहे खर्चे बढ़ सकते हैं। इस दौरान मीन राशि वालों किसी पर भी आवश्यकता से अधिक भरोसा करने से बचना चाहिए। करियर की स्थिति अच्छी बनी रहे, इसलिए केवल काम पर अपना ध्यान इस दौरान केंद्रित करें।
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें-
सूर्य ग्रहण और सर्वपितृ अमावस्या एक ही दिन, जान लें कब और कैसे किया जाएगा श्राद्ध कर्म