Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार के ये उपाय प्रेम संबंधों के साथ ही करियर में भी दिलाएंगे बड़ी सफलता, धन-धान्य की भी होगी आपको प्राप्ति

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार के ये उपाय प्रेम संबंधों के साथ ही करियर में भी दिलाएंगे बड़ी सफलता, धन-धान्य की भी होगी आपको प्राप्ति

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें आजमाने से आपको प्रेम और वैवाहिक जीवन के साथ ही करियर में भी सफलता प्राप्त होती है। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Naveen Khantwal Published : Mar 27, 2025 21:16 IST, Updated : Mar 27, 2025 21:16 IST
Shukrwar Ke Upay
Image Source : FILE शुक्रवार के उपाय

Shukrwar Ke Upay: शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके साथ ही शुक्र देव की आराधना करने से भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय भी हैं जो आपको जीवन के हर क्षेत्र में शुभ फल प्रदान कर सकते हैं। आज अपने इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

  • अगर आप अपने लवमेट के साथ रिश्तों को और बेहतर करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको अपने लवमेट की मनपसंद खुशबू वाली इत्र की शीशी लेकर मां लक्ष्मी के चरणों में लगाकर, अपने लवमेट को गिफ्ट करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से लवमेट के साथ आपके रिश्ते और बेहतर होंगे। 
  • अगर आप अपने रूप-सौन्दर्य से सबको प्रभावित कर देना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको अपने स्नान के पानी में इलायची डालकर स्नान करना चाहिए और स्नान के बाद, साफ-सुथरे कपड़े पहनकर अपने घर के मन्दिर में कपूर का दीपक जलाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आप अपने रूप-सौन्दर्य से सबको प्रभावित करने में सफल रहेंगे।
  • अगर आपको लगता है कि किसी पार्टी या फंक्शन में आपके ऊपर कोई खास ध्यान नहीं देता या आपसे कोई अच्छे से बात नहीं करता है, तो आज के दिन आपको मन्दिर में सफेद कपड़ा भेंट करना चाहिए और गाय को रोटी पर दूध, चावल की खीर रखकर खिलानी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से पार्टी या फंक्शन में लोग आपके ऊपर ध्यान देंगे और आपसे अच्छे से बात करेंगे।
  • अगर आप सौन्दर्य प्रसाधन से जुड़ा कोई काम करते हैं और उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको शुक्र के इस मंत्र का एक माला, यानि 108 बार जप करना चाहिए । मंत्र है -ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।आज के दिन ऐसा करने से आपको सौन्दर्य प्रसाधन से जुड़े कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।
  • अगर आप अपने कपड़ों या एक्सेसरीज़ को लेकर हमेशा कॉनशस फील करते हैं, तो आज के दिन आपको मन्दिर में घी का दान करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आप अपने कपड़ों या एक्सेसरीज़ को लेकर कॉन्शियस फील नहीं करेंगे, बल्कि आपके अंदर कॉन्फिडेंस आयेगा।
  • अगर आप अपनी धन-सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिये आज के दिन एक छोटा-सा मिट्टी का कलश लें और उसे चावल से भर दें। चावल के ऊपर एक रूपये का सिक्का और एक हल्दी की गांठ रखें । अब उस पर ढक्कन लगाकर, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर उसे किसी मन्दिर के पुजारी को दान कर दें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी धन-सम्पदा में खूब बढ़ोतरी होगी।
  • अगर आप किसी महत्वपूर्ण डील के लिये आज के दिन कहीं बाहर जा रहे हैं और आप उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो उसके लिये आज के दिन आपको घर से बाहर जाते समय पहले लक्ष्मी मां को प्रणाम करना चाहिए, उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। उसके बाद थोड़ा-सा दही-चीनी खाकर, पानी पीकर घर के बाहर जाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी।
  • यदि आपको व्यापार के लाभ में पैसों की लगातार कमी हो रही है या व्यापार में आपको लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे आप कुछ नया करने की नहीं सोच पा रहें और आपका मनोबल कम होता चला जा रहा है। तो इसके लिये आप कोई भी नया काम शुरु करने से पहले अपने पास 2 सफेद फूल रख लें और जब काम हो जाये तो उन्हें बहते पानी में प्रवाहित कर दें। आज ऐसा करने से आपके व्यापार में धनलाभ होना शुरू हो जाएगा।
  • अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा हो तो आज गेहूं के आटे की रोटी बनाकर, उस पर गुड़ का एक छोटा-सा टुकड़ा रखकर गाय को खिलाएं। साथ ही दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार करें। आज ऐसा करने से भविष्य में आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा होगा।
  • अगर पिता के साथ आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं या आपके रिश्ते में तनातनी बनी हुई है तो अपने रिश्ते को सुधारने के लिये आज स्नान आदि के बाद एक लोटे में शुद्ध जल लें। अगर लोटा तांबे का हो तो और भी अच्छा है। उस लोटे में थोड़े-से चावल के दाने तथा एक लाल फूल डालिये और अब उसको सूर्यदेव को अर्पित करें। आज ऐसा करने से पिता के साथ आपके रिश्ते जल्द ही ठीक होंगे।
  • अगर आप अपने जीवन में तरक्की पाना चाहते हैं और जीत की बुलंदियों को छूना चाहते हैं तो आज अपने पिता समान किसी सुपात्र ब्राह्मण को अपने घर बुलाएं और उन्हें खीर, पूड़ी, सब्जी का भोजन कराएं। साथ ही ब्राह्मण के दोनों पैर छूकर आशीर्वाद लें। इसके अलावा एक बात और- जब आप ब्राह्मण को भोजन करा दें, तो उनकी थाली में बची जूठन को उठाकर, अलग से दो पूड़ियों पर रखकर कुत्ते को जरूर खिलाएं। आज ऐसा करने से आपको जीवन में तरक्की मिलेगी और आप जीत की बुलंदियों को छूयेंगे।
  • अगर आप एक सुंदर, स्वस्थ, निरोगी काया की कामना करते हैं तो इसके लिये आज के दिन आपको गेहूं से बनी एक रोटी पर गुड़ रखकर किसी नर भैंसे को, यानि भैंस को नहीं, केवल नर भैंसे को खिलानी चाहिए। नर भैंसे को खिलाने से ही आपके काम बनेंगे ।आज के दिन ऐसा करने से आपकी सुंदर, स्वस्थ, निरोगी काया की कामना जरूर पूरी होगी।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें- 

Chaitra Navratri 2025: कई शुभ योगों में शुरू होगा नवरात्रि का पावन पर्व, जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

Shani Gochar 29 March: अमावस्या के दिन शनि बदलेंगे चाल, न करें ये 5 गलतियां, जीवन हो जाएगा अस्त-व्यस्त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement