Shukra Gochar 2024: शुक्र ग्रह 28 दिसंबर को अपने मित्र शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे। शुक्र को ज्योतिष में भौतिकता, कला, रोमांस आदि का कारक माना जाता है। इनके कुंभ राशि में गोचर करने के बाद कुछ राशियों के जीवन में बेहतरीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन राशियों को प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे और करियर-कारोबार के लिए भी समय अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में विस्तार से।
वृषभ राशि
शुक्र ग्रह का गोचर आपकी राशि से दसवें स्थान में होगा। यह करियर, कर्म आदि का भाव कहा जाता है। शुक्र के गोचर के बाद आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे बदलाव दिखेंगे, सहकर्मी साथ देंगे और आपके काम की तारीफ भी हो सकती है। कलात्मक क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को बड़ी उपलब्धि इस दौरान प्राप्त हो सकती है। 2025 के शुरुआती हफ्ते आपके अंदर नई ऊर्जा भरेंगे। अपनी योग्यता के बल पर नए मुकाम पर आप पहुंच सकते हैं। इस राशि के उन लोगों के लिए भी समय यादगार रहेगा जो खेलों से जुड़े हैं। पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहेगा।
मिथुन राशि
आपके धर्म भाव में शुभ ग्रह शुक्र का गोचर होगा। इस गोचर के चलते नये साल में शांति और सद्भाव के साथ आप प्रयास करेंगे। नए साल को लेकर जो नए संकल्प आपने लिए हैं उन्हें लागू कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और कमाई के कुछ नए स्रोत भी आपको प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य भी इस दौरान आपको भरपूर सहयोग देगा। माता-पिता के जरिये भी लाभ मिलने की उम्मीद है। अगर आप नया कारोबार शुरू करने का विचार बना रहे हैं, तो इस दौरान जी तोड़ मेहनत कर सकते हैं।
सिंह राशि
शुक्र आपके विवाह और साझेदारी के भाव में गोचर करेंगे। शुक्र के गोचर के बाद आपके वैवाहिक जीवन में कई चेंज दिखेंगे। जीवनसाथी के साथ आपके मतभेद दूर होंगे। वहीं कुछ विवाहित जातकों के जीवन में नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। इस राशि के वो जातक बड़ा धन लाभ पा सकते हैं, जो साझेदारी में कारोबार करते हैं। करियर के क्षेत्र में भी ऊंचाइयां इस राशि के जातक छू सकते हैं। 2025 के शुरुआती दिनों में कोई बड़ी खुशखबरी भी इस राशि के जातकों को मिल सकती है। सेहत में भी अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे।
तुला राशि
शुक्र ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं और आपके पंचम भाव में संचार करेंगे। शुक्र का गोचर आपमें सकारात्मक विचार भरेगा। सामाजिक स्तर पर तुला राशि के जातकों को कई शुभ फल इस दौरान मिल सकते हैं। आपकी ख्याति बढ़ेगी। लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा, वहीं सिंगल जातकों को कोई खास इस दौरान मिल सकता है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं, तो रिजल्ट आपके पक्ष में आ सकता है। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को शिक्षा जीवन में आशातीत लाभ प्राप्त होंगे।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Kharmas 2024: शुरू हुआ खरमास का महीना, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करना रहेगा सही?