Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Shani Gochar: मीन राशि में जाते ही वृषभ समेत इन राशियों पर पड़ेगी शनि की दृष्टि, जानें क्या होगा इसका प्रभाव

Shani Gochar: मीन राशि में जाते ही वृषभ समेत इन राशियों पर पड़ेगी शनि की दृष्टि, जानें क्या होगा इसका प्रभाव

Shani Gochar 29 March: शनि ग्रह मार्च 29 तारीख को मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। इस गोचर के चलते तीन राशियों पर शनि की दृष्टि पड़ेगी, आइए जानते हैं इसका असर।

Written By: Naveen Khantwal
Published : Mar 21, 2025 8:49 IST, Updated : Mar 21, 2025 8:49 IST
Saturn Transit
Image Source : FREEPIK शनि गोचर

Shani Gochar: शनि ग्रह 29 मार्च के दिन कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शनि का यह गोचर ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। शनि एकमात्र ग्रह हैं जो राशि परिवर्तन करने के लिए सबसे अधिक ढाई साल का समय लेते हैं। इसलिए मीन में इनके प्रवेश करने के बाद सभी राशियों पर इसका असर देखा जा सकता है। वहीं मीन राशि में बैठकर शनि की दृष्टि वृषभ, कन्या और धनु राशि पर पड़ेगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि शनि की दृष्टि पड़ने से इन राशियों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 

शनि की दृष्टि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि को तृतीय, सप्तम और दशम दृष्टियां प्राप्त हैं। यानि जिस भी राशि में ये बैठते हैं वहां से तीसरे, सातवें और दशवें भाव को देखते हैं। ऐसे में मीन राशि में जाने के बाद शनि की तृतीय दृष्टि वृषभ राशि पर, सप्तम दृष्टि कन्या राशि पर और दशम दृष्टि धनु राशि पर होगी। 

वृषभ राशि 

शनि आपको तृतीय दृष्टि से देखेंगे, शनि की तृतीय दृष्टि को शुभ नहीं माना जाता। इसलिए शनि गोचर के बाद आपके आत्मविश्वास में कमी देखी जा सकती है। छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। करियर और आर्थिक पक्ष को लेकर आपको सावधान रहना होगा, जितनी आपकी मेहनत सच्ची होगी उतना ही अच्छा परिणाम आपको प्राप्त होगा। सेहत को लेकर भी सावधानी इस राशि वालों को बरतनी होगी। खासकर पाचनतंत्र, जोड़ों में दर्द की समस्या इस राशि के जातकों को हो सकती है। उपाय के तौर पर लोहा, उड़द, काले तिल आदि का दान करें। 

कन्या राशि 

शनि आपके सप्तम भाव में होंगे और सप्तम दृष्टि से ही आपको देखेंगे। आपको वैवाहिक जीवन में सावधानी से चलने की आवश्यकता होगी छोटी से बात भी बड़े झगड़े का कारण बन सकती है। पार्टनर के प्रति ईमानदार हैं तो अच्छे फल भी शनि आपको देंगे। स्वास्थ्य को लेकर भी कन्या राशि वालों को सावधान रहना होगा। कुछ विवाह योग्य लोगों के विवाह में देरी हो सकती है। हालांकि शनि की सप्तम दृष्टि आपको जिम्मेदार बनाएगी, काम के प्रति आपकी निष्ठा बढ़ेगी। बीते समय में किए गए कार्य का अच्छा फल मिल सकता है। उपाय के तौर पर छाया दान करें। 

धनु राशि 

आप पर शनि की दशम दृष्टि होगी, जिसके चलते करियर के क्षेत्र में आपको संभलकर चलना होगा। हालांकि फल आपको आपकी मेहनत के अनुसार ही मिलेंगे। अच्छे कर्मों का अच्छा और बुरे कर्मों का बुरा फल शनि आपको देंगे। कुछ जातकों को उनकी कड़ी मेहनत का शुभ फल शनि दे सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आपको सामंजस्य बिठाकर इस दौरान चलना होगा नहीं तो मनमुटाव हो सकता है। शनि आपको आध्यात्मिक उन्नति देने का काम करें। उपाय के तौर पर भगवान शिव की पूजा करें। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

मीन राशि में बना लंपट योग होगा और भी घातक, 29 मार्च के बाद इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Shukra Asta 2025: शुक्र हो चुके हैं अस्त, इन 5 राशियों के सितारे रहेंगे बुलंदियों पर, धन का मिलेगा जबरदस्त लाभ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement