Shani And Horoscope: 8 अगस्त 2024 क्यों है खास- 8 अगस्त 2024 को ज्योतिष के साथ-साथ अंक ज्योतिष में भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन 888 का अंक बन रहा है। इसे लायन गेट पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। 08 अगस्त साल का आठवां दिन और आठवां महीना है और अगर 2024 को जोड़ा जाए तो अंक 8 बन रहा है। ऐसे में इस दिन को ज्योतिष से जोड़कर देखा जा रहा है। अंक ज्योतिष में 888 को एंजल नंबर माना जाता है। यह एक लकी नंबर है। अंक ज्योतिष में शनि को अंक 8 का स्वामी माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि अंक 8 में जन्मे लोगों पर जन्म से ही शनि देव का प्रभाव होता है। ऐसा कहा जाता है कि इन लोगों को जीवन में अपार सफलता और धन मिलता है। ज्योतिषि चिराग बेजान दारूवाला के अनुसार, इन राशियों पर शनि देव की अपार कृपा रहेगी।
शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं और तुला राशि में उच्च के माने जाते हैं। मकर और कुंभ राशि पर शनि का आधिपत्य होने और तुला राशि में उच्च का होने से इन जातकों को शुभ फल मिलेंगे। शनि के प्रभाव से इन राशियों को जीवन में सफलता और धन की प्राप्ति होगी। वर्तमान में मकर और कुंभ राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव में हैं। ऐसे में 8 अगस्त को शनि से संबंधित कुछ उपाय करने से इन दोनों राशियों को शनिदेव की कृपा मिल सकती है। ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से जानिए 8 अगस्त को 888 के दुर्लभ संयोग के बारे में।
अंक 8 का शनि से है खास कनेक्शन
अंक ज्योतिष के अनुसार 8 को शनि का अंक माना जाता है। ऐसे में अंक 8 वाले लोगों पर शनिदेव की विशेष कृपा होती है। इन्हें पैसों की कमी नहीं होती। साथ ही इन्हें किस्मत का भी पूरा साथ मिलता है।
जानिए ज्योतिषीय घटना के बारे में
प्रत्येक वर्ष अगस्त माह में एक ज्योतिषीय घटना आती है जिसे लॉयन गेट पोर्टल के नाम से जाना जाता है। लायन गेट पोर्टल तब होता है जब पृथ्वी, सीरियस और ओरियन तारामंडल एक ही रेखा में संरेखित होते हैं। यह खगोलीय घटना शक्तिशाली ऊर्जा का एक पोर्टल बनाती है, जिसका स्वामी सूर्य माना जाता है।
शनि के उपाय
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सुबह 08:08 बजे या शाम को शनि चालीसा का पाठ करें। शनिदेव से संबंधित चीजें जैसे लोहा, तेल और काले कपड़े आदि का दान करना लाभकारी रहेगा। हनुमान चालीसा और शिव चालीसा का पाठ करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें-
प्रयागराज में मां गंगा ने हनुमान जी को कराया स्नान, जलमग्न हुआ मंदिर, बेहद शुभ हैं ये संकेत