
Shadgrahi Yog: मार्च के अंतिम सप्ताह को ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। इस हफ्ते में सूर्य ग्रहण, शनि गोचर के साथ ही षडग्रही योग भी बनेगा। ज्योतिष के अनुसार जब कभी किसी राशि में 6 ग्रह एक साथ आ जाते हैं तो षडग्रही योग का निर्माण होता है। 29 मार्च को मीन राशि में सूर्य, चंद्रमा, शनि, शुक्र, बुध और राहु के मिलने से षडग्रही योग बन रहा है। इस योग का बनना 3 राशियों के प्रेम और वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। आइए जान लेते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां।
कन्या राशि
प्रेम और वैवाहिक जीवन को लेकर कन्या राशि के जातकों को सावधान रहना होगा। 29 मार्च के दिन 6 ग्रह आपके सप्तम भाव यानि विवाह के भाव में विराजमान रहेंगे, लगभग दो हफ्तों तक इस ग्रह युति का प्रभाव आपके प्रेम संबंधों पर पड़ सकता है। इस दौरान पार्टनर के साथ बहसबाजी के कारण अलगाव की स्थिति बन सकती है। लोगों से सलाह लेकर अपने पार्टनर या उसके घरवालों के प्रति गलत धारणा बनाना पार्टनर के साथ दूरियां पैदा करेगा। इस दौरान आपको खुलकर अपने पार्टनर से बात करनी होगा, बातें छुपाने से बचें। इस दौरान पार्टनर को लेकर गलत विचार आपके मन में आ सकते हैं। प्रेम को शारीरिक संबंधों से ऊपर रखें तभी स्थिति सुधरेगी।
वृश्चिक राशि
षडग्रही योग आपकी राशि से पंचम भाव में बनेगा। इस भाव को प्रेम का भाव भी कहा जाता है। इस भाव में 6 ग्रहों का एक साथ होना आपके प्रेम संबंधों पर बुरा असर डाल सकता है। इस दौरान कुछ जातकों की लव मैरिज अचानक से टूट सकती है, या फिर किसी तरह की परेशानी उसमें आ सकती है। अगर आप लव पार्टनर को लेकर ईमानदार नहीं हैं तो संबंध टूट सकता है। गलतफहमियां और दूसरों का दखल आपके प्रेम संबंधों पर बेहद बुरा प्रभाव डालेगा। पार्टनर की तुलना किसी अन्य से करके उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे तो लंबे समय से चला आ रहा रिश्ता भी टूट सकता है।
मीन राशि
आपके सप्तम भाव पर 6 ग्रहों की दृष्टि होगी। आप अपने लवमेट से प्रेम तो बहुत करते हैं लेकिन आपके मन में यह बात घर कर सकती है कि पार्टनर किसी और के प्रति आकर्षित है। गलतफहमियों को मिटाने के लिए आप किसी दोस्त या करीबी की सहायता ले सकते हैं। वैवाहिक जीवन में अनबन की स्थिति बनने की आशंका है, पैसों से जुड़ा कोई मुद्दा बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। स्थिति को सुधारने के लिए आपको बड़े बुजुर्गों की सलाह लेनी चाहिए। मीन राशि के कुछ जातकों को यह भी महसूस होगा कि उन्होंने गलत पार्टनर को चुन लिया है, हालांकि स्थिति कुछ हफ्तों बाद सुधरेगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-