Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Samudrik Shastra: ऐसे चेहरे वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता, जानें इनकी और भी खासियतें

Samudrik Shastra: ऐसे चेहरे वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता, जानें इनकी और भी खासियतें

Samudrik Shastra: आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि कैसे चेहरा देखकर जाना जा सकता है कि आप कितने भाग्यशाली है।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Updated on: March 14, 2023 11:40 IST
Samudrik Shastra- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY Samudrik Shastra

Samudrik Shastra:  सामुद्रिक शास्त्र में जिस प्रकार चेहरे को सामने से देखने पर अलग-अलग आकार की ठोड़ियों से किसी व्यक्ति के बारे में बहुत सी जानकारियां हासिल होती हैं, उसी प्रकार सामने की बजाय साइड से, यानी बाजू की तरफ से चेहरे को देखकर भी ठोड़ी की विभिन्न आकृतियों से किसी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। ऐसे में आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि कैसे चेहरा देखकर जाना जा सकता है कि आप कितने भाग्यशाली है। 

स्ट्रेट ठोड़ी वाले (Straight Chin)

सबसे पहले जानते हैं सीधी यानी स्ट्रेट ठोड़ी के बारे में। अगर चेहरे को बाजू की तरफ से देखने पर होठ और ठोड़ी के आगे के भाग को स्पर्श करते हुए एक काल्पनिक रेखा खींची जाए और यह रेखा नब्बे डिग्री का कोण बनाती नजर आए तो ऐसी ठोड़ी को सीधी, स्ट्रेट ठोड़ी कहेंगे। यह आदर्श ठोड़ी मानी जाती है। ऐसे लोग भी आदर्श गुणों से सम्पन्न होते हैं। साथ ही सन्तुलित विचारों वाले, गंभीर और सच बोलने वाले होते हैं। इनमें मानवीय गुणों की प्रधानता होती है।

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार साइड से या बाजू की तरफ से देखने पर जो ठोड़ी सीधी, यानी स्ट्रेट दिखायी दे, ऐसे लोग आदर्श गुणों वाले, गंभीर और सन्तुलित विचारों के धनी होते हैं। ऐसे व्यक्ति समाज में भी अपने आदर्शों, अच्छे चरित्र, भलाई और उदारता के लिए जाने जाते हैं। संसार की सुख-सुविधाओं का लाभ भी ये आदर्श के मार्ग पर चलते हुए ही उठाते हैं। जीवन में भौतिकता और आध्यात्मिकता दोनों का संतुलन बड़े ही अच्छे से बनाकर चलते हैं और अपने किसी भी काम को अच्छे से सोच-समझकर करते हैं। इनका व्यक्तित्व दूसरों के लिए आदर्श बनता है और ये जीवन में उचित मान-प्रतिष्ठा पाते हैं। साथ ही ये बड़े ही परिश्रमी और कार्य कुशल होते हैं और कभी भी किसी काम को करने के लिए गलत रास्ते पर नहीं चलते।

भीतर की ओर धंसी हुई चीन वाले लोग

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की ठोड़ी से, साइड से यानी बाजू की तरफ से देखने पर अंदर की ओर धंसी हुई नजर आए, उन लोगों में जीवन शक्ति का अभाव होता है। इनके अंदर जैविक गुणों की कमी देखने को मिलती है। ये लोग शरीर के साथ-साथ मन से भी दुर्बल होते हैं। इनका कॉन्फिडेंस लेवल बहुत कम होता है। साथ ही इनकी बुद्धि अधिक विकसित नहीं हो पाती और ये मन से चंचल होते हैं। इन्हें दूसरों के अंडर रहकर काम करना पड़ता है। इनके अंदर बौद्धिक कुशलता के साथ महत्वकांक्षा का भी अभाव होता है। ये अपने आप से निराश, थोड़े लालची और बहुत बोलने वाले होते हैं। इनके स्वभाव में विवेक की कमी देखने को मिलती है। 

बाहर की ओर निकली हुई चीन

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की ठोड़ी साइड से, यानी बाजू की तरफ से देखने पर बाहर की ओर निकली हुई प्रतीत होती है, ऐसी ठोड़ी वाले लोगों में असाधारण कार्य क्षमता होती है। ये लोग कभी भी किसी भी काम से नहीं थकते, बल्कि इन्हें काम करके ही खुशी मिलती है। ये अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर एक के बाद एक सफलताएं प्राप्त करते जाते हैं। काम के प्रति इनके सिर पर जैसे एक जुनून सवार होता है। अगर एक बार इनका जुनून टूट गया तो ये अपने कार्य से विमुख हो जाते हैं। 

इन सब गुणों के बावजूद इनके अंदर कुछ कमियां भी होती हैं। ऐसे लोगों के अंदर नैतिकता और आदर्शों का अभाव होता है। ये लोग क्रोधी और हठी स्वभाव के होते हैं। साथ ही झूठी शान दिखाने वाले और मतलबी होते हैं। ये किसी भी काम को तब तक ही करते हैं, जब तक उस काम से इनका मतलब नहीं सधता। अपना मतलब पूरा होने के बाद ये सबको भूल जाते हैं। ये लोग छल-कपट से दूसरों को अपने वश में करने की क्षमता रखते हैं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

 ये भी पढ़ें - 

Chaitra Month 2023 Vrat Festival List: चैत्र माह शुरू, नवरात्रि, राम नवमी सहित इस माह में पड़ रहे हैं कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

जिसने भी इस एक चीज़ से किया समझौता, वो जीवन में कभी सिर उठाकर नहीं चल पाएगा, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

वास्तु टिप्स: होटल में भंडार घर और डाइनिंग हॉल की गलत दिशा आपको बना देगा कंगाल!

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement