हिंदू धर्म में भगवान की पूजा के साथ ही उन्हें पुष्प अर्पित करने का भी बड़ा महत्व है। जब भी हम कोई विशेष पूजन करते हैं तो उसमें फूलों का होना अतिआवश्यक हो जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बिना पुष्प के कोई भी विशेष पूजा संपन्न नहीं होती। देवी-देवताओं के साथ ही ग्रह-नक्षत्रों के पूजन में भी फूल अर्पित किए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे शिव और शनि देव के साथ ही भगवान विष्णु भी अति प्रसन्न होते हैं। इस फूल से जुड़े कुछ उपाय आपकी आर्थिक, पारिवारिक और सेहत से जुड़ी हर समस्या को दूर कर सकते हैं।
भगवान शिव और शनि देव को प्रिय है ये फूल
हम जिस फूल की बात कर रहे हैं, उसका नाम है अपराजिता। इस फूल को आप सब ने भी देखा होगा। नीले और हल्की बैंगनी रंग का यह फूल आसानी से मिल जाता है। आइए इससे जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में जानते हैं।
शनि देव को प्रसन्न करने का उपाय
शनि देव को अपराजिता का फूल बेहद प्रिय है। ऐसे में अगर आप शनिवार के दिन अपराजिता का फूल शनि देव को अर्पित करते हैं या अपराजिता के फूलों की माला बनाकर शनि देव पर चढ़ाते हैं, तो आपके जीवन की कई समस्याओं का अंत हो सकता है। शनि देव पर अपराजिता के फूल चढ़ाने से शनि के दशा, महादशा, ढैय्या, साढे़साती का बुरा प्रभाव भी कम होता है। इसके साथ ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है और करियर क्षेत्र में आप उन्नति पाते हैं।
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिवलिंग पर अर्पित करें अपराजिता के फूल
हर सोमवार को शिवलिंग पर अपराजिता के 5 या 7 फूल अगर आप अर्पित करें, और साथ ही “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें, तो आपकी सभी मनोकामनाओं को भगवान शिव पूरा करते हैं। यह आसान उपाय आपको जीवन में प्रगति के मार्ग पर भी ले जाता है।
कर्ज मुक्ति के लिए उपाय
अगर आपके जीवन की कोई समस्या अनसुलझी है और उसका कोई समाधान आपको नहीं मिल पा रहा है, तो आपको अपराजिता के 7 फूल लेकर शिवलिंग पर सोमवार या शनिवार के दिन अर्पित करने चाहिए। इसके बाद अपनी समस्या शिव जी को बतानी चाहिए।इस उपाय को लगातार 21 सोमवार या शनिवार तक आप करते हैं तो आपकी वो समस्या सुलझ जाती है।
नौकरी या व्यापार में सफलता के लिए उपाय
अपराजिता का फूल सफेद या नीला हो, तो इसे गंगाजल में धोकर शिव जी को अर्पित करें और साथ ही “ॐ त्र्यम्बकं यजामहे” मंत्र का जप करते रहें। इस उपाय को सोमवार के दिन करने से करियर-कारोबार से जड़ी बड़े से बड़ी समस्या दूर हो जाता है।
इस उपाय से वैवाहिक जीवन की समस्याएं होंगी दूर
वैवाहिक जीवन में संतुलन लाने के लिए अपराजिता के फूल को शिव जी और माता पार्वती को अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही “ॐ गौरी शंकराय नमः” मंत्र का जप आपको करना चाहिए। यह उपाय आपके दांपत्य जीवन में सामंजस्य बढ़ाएगा।
धन प्राप्ति के लिए अपराजिता के फूल का उपाय
अगर आप धन से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं तो अपराजिता के फूल को हल्दी और चंदन के साथ मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके साथ ही “ॐ नमो भगवते रुद्राय” मंत्र का जाप करें। माना जाता है कि, यह आसान सा उपाय आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करता है, और धन से जुड़ी हर समस्या का अंत होता है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
Puja Niyam: क्या बिना स्नान के पूजा कर सकते हैं? जान लीजिए आखिर ऐसा करना सही है या गलत
Chandra Grahan: साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण लगेगा इस दिन, इन 3 राशियों पर होगा इसका सबसे अधिक प्रभाव