सामुद्रिक शास्त्र में आज हम बात करेंगे सामान्य से थोड़े बड़े या चौड़े दांतों वाले लोगों के स्वभाव के बारे में जिन लोगों के दांत आकृति में थोड़े बड़े और चौड़े होते हैं, वे अपनी बात को पूरजोर तरीके से दूसरों के सामने रखते हैं। ये किसी भी बात को कहने से नहीं हिचकते। ये लोग स्वाभिमानी होते हैं, इसलिए दूसरों से जल्दी से कोई चीज़ नहीं लेते और अगर लेते भी हैं तो उसकी पूरी कीमत चुकाते हैं। इनकी मान-प्रतिष्ठा भी दूसरों के बीच बनी रहती है। वहीं जिनके दांत चूंहे की तरह छोटे-छोटे होते हैं, वे लोग बहुत ही मतलबी और लालची किस्म के होते हैं। अपना काम निकलवाने के लिये ये किसी भी हद तक जा सकते हैं।
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के दांत सामान्य से कुछ लंबे होने के कारण बाहर की तरफ निकले दिखायी देते हैं, वो लोग बहुत ज्यादा बोलते हैं और इन्हें चाहें कितनी ही देर बोलने को कह दें, ये कभी थकते नहीं है। साथ ही दूसरों से अपनी बात मनवाने का तरीका भी इन्हें बहुत अच्छे से आता है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)
ये भी पढ़ें -