Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Navgrah Upay: आज ही आजमा लें ये उपाय, सभी 9 ग्रह होंगे खुश, जीवन में आएगी समृद्धि और खुशहाली

Navgrah Upay: आज ही आजमा लें ये उपाय, सभी 9 ग्रह होंगे खुश, जीवन में आएगी समृद्धि और खुशहाली

Navgrahas Upay: अगर आप चाहते हैं कि आपसे सभी 9 ग्रह प्रसन्न रहे तो इन उपायों को जरूर आजमाएं। ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला द्वारा बताए गए उपायों को करने से आपके सभी नौ ग्रह मजबूत होंगे।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Dec 12, 2024 14:36 IST, Updated : Dec 12, 2024 14:36 IST
Navgrah Upay- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Navgrah Upay

Remedies for Nine Planets in Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का बहुत महत्व होता है। माना जाता है कि 9 ग्रह आपको आगे ले जाते हैं और इन्हें प्रसन्न करने से जीवन में सफलता मिलती है। कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में नौ ग्रह मजबूत हैं तो जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। हर ग्रह का हमारे जीवन में अलग-अलग महत्व होता है और अगर कुंडली में एक भी ग्रह कमजोर है तो आपके जीवन में आने वाली समस्याएं खत्म नहीं होती हैं।

कई बार हम उस कमजोर ग्रह का पता लगा लेते हैं और उसे मजबूत करने का उपाय ढूंढ लेते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी हो सकता है कि उसे सही तरीके से ढूंढ पाना मुश्किल हो और समस्याएं हल न हो पाएं। अगर आप हर ग्रह को एक साथ मजबूत करने के लिए कुछ खास ज्योतिषीय उपाय आजमाते हैं तो आपके जीवन में खुशियां बनी रह सकती हैं। तो आइए ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से।

1. सूर्य को खुश करने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। इसे मजबूत करने के लिए अगर आप नियमित रूप से तांबे के बर्तन में जल लेकर सूर्य देव को समर्पित करते हैं तो सूर्य मजबूत हो सकता है। इसके साथ ही नियमित रूप से तांबे के बर्तन में जल ग्रहण करें, आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी।

2. चंद्रमा को खुश करने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो उसे मजबूत करने के लिए एक आसान उपाय आजमाना चाहिए कि कभी भी पानी की बर्बादी न करें। पानी को चंद्रमा का कारक माना जाता है और अगर पानी की बर्बादी की जाए तो जीवन में खुशहाली बनी रहती है। इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि रात के समय आपको कोई भी ठंडी चीज नहीं खानी चाहिए।

3. मंगल को खुश करने के उपाय

मंगल को मजबूत करने के लिए आपको नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और बंदरों को चने खिलाने चाहिए। इससे आपकी कुंडली से मंगल के दोष दूर हो सकते हैं।

4. बृहस्पति को खुश करने के उपाय

अगर कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर है तो आपको गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को हल्दी चढ़ानी चाहिए और इस दिन सात्विक भोजन करना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप पीले कपड़े पहनते हैं और माथे पर हल्दी या केसर का तिलक लगाते हैं तो आपके गुरु ग्रह का दोष कम हो सकता है।

5. बुध को खुश करने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है तो बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनें और पशुओं को हरा चारा खिलाएं। इस उपाय से कुंडली में बुध को मजबूत किया जा सकता है।

6. शुक्र को खुश करने के उपाय

शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए जीवनसाथी से रिश्ता मजबूत रखने की कोशिश करें और चांदी के आभूषण पहनें। अगर आप शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान करते हैं तो यह भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

7. शनि को खुश करने के उपाय

अगर आप कुंडली में शनि को मजबूत करना चाहते हैं तो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खाना खिलाएं और गरीबों की जरूरत की चीजें दान करें। इसके साथ ही अगर आप नियमित रूप से गाय को रोटी खिलाते हैं तो भी शनि को मजबूत किया जा सकता है।

8. राहु को खुश करने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर है तो उसे मजबूत करने के लिए कपड़े पहनने से बचें और हो सके तो शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

9. केतु को खुश करने के उपाय

अगर आप कुंडली में केतु की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से गणपति की पूजा करनी चाहिए और अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए। इससे केतु को मजबूत किया जा सकता है।

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

Chandra Grahan 2025: नए साल में इस दिन लगेगा 2025 का पहला चंद्र ग्रहण, जानें सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा असर

Ekadashi 2025: नए साल की पहली एकादशी कब मनाई जाएगी? जानें जनवरी में आने वाली एकादशी की डेट और मुहूर्त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement