Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. बुध 26 नवंबर से वृश्चिक राशि में चलेंगे वक्री चाल, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, खूब होगा मुनाफा

बुध 26 नवंबर से वृश्चिक राशि में चलेंगे वक्री चाल, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, खूब होगा मुनाफा

बुध ग्रह 26 नवंबर से वृश्चिक राशि में वक्री गति शुरू कर देंगे। बुध की चाल से किन राशियों को लाभ मिल सकता है, आइए विस्तार से जानते हैं।

Written By: Naveen Khantwal
Published : Nov 19, 2024 16:06 IST, Updated : Nov 19, 2024 16:06 IST
बुध का वृश्चिक राशि में वक्री
Image Source : SOCIAL बुध का वृश्चिक राशि में वक्री

बुध ग्रह 26 नवंबर 2024 से 15 दिसंबर तक मंगल की राशि वृश्चिक में वक्री गति करेंगे। बुद्धि, व्यापार और तार्किक क्षमता के कारक ग्रह बुध का वक्री होना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जाता है। बुध के वक्री होने से राशिचक्र की सभी राशियों के जीवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बुध की वक्री गति किन राशियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है और इनके जीवन में क्या कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। 

सिंह राशि 

बुध ग्रह का वक्री होना आपके करियर और कारोबार के लिए शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान आपको नए अनुभव भी होंगे और उनसे आपको लाभ भी प्राप्त होगा। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस दौरान मनचाही जगह पर काम करने का मौका मिल सकता है। यात्राओं से भी इस राशि के जातकों को लाभ होगा। धन को सही जगह पर निवेश करके आप आर्थिक परेशानियों से इस दौरान बच सकते हैं। घर खरीदने का इस राशि के जातकों का सपना भी बुध वक्री के बाद मूर्त रूप ले सकता है। आपके प्रेम जीवन में भी अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे, इस दौरान आप अपनी बातों से लव पार्टनर का दिल जीत सकते हैं। 

तुला राशि 

बुध ग्रह वक्री होने के बाद आपके जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आपके बोलने की कला में सुधार आएगा जिससे सामाजिक स्तर पर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान सीनियर्स आपके काम पर नजर रखेंगे, लेकिन आप बेहतरीन प्रदर्शन करके कार्यक्षेत्र में अपनी छवि को सुधार सकते हैं। नया वाहन खरीदने का विचार बना रहे थे तो इस दौरान खरीद सकते हैं। पैतृक संपत्ति में भी इजाफा होने की संभावना है। आपकी रचनात्मकता भी इस दौरान कमाल की होगी जिससे कला के क्षेत्रों में इस राशि के जातकों को मुनाफा मिल सकता है। आर्थिक लाभ होने से आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि इस दौरान देखने को मिलेगी। 

मकर राशि 

बुध ग्रह की स्थिति से आपको करियर-कारोबार में अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। अगर लंबे समय से किसी संस्था में कार्यरत हैं और जॉब चेंज करने का विचार बना रहे हैं, तो इस दौरान आपका सपना पूरा हो सकता है। सही इंक्रीमेंट के साथ इस राशि के जातक जॉब चेंज कर सकते हैं। धन के मामलों में भी इस राशि वालों को सफलता मिलेगी। बीते समय में आपने जो मेहनत की है उसका भी उचित परिणाम आपको प्राप्त हो सकता है। घर परिवार में कोई शुभ मांगलिक कार्य भी इस दौरान संपन्न हो सकता है, जिसमें हिस्सा लेकर आप तरोताजा महसूस करेंगे। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

19 नवंबर को शनि के नक्षत्र में सूर्य ग्रह का प्रवेश, इन 3 राशियों को होगा बड़ा धन लाभ, सुधरेगी करियर की स्थिति

Hastrekha Shastra: बड़ी कामयाबी का संकेत हैं हथेली की ये रेखाएं, क्या आपके हाथ में भी हैं मौजूद?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail