Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Budh Ast: बुध 17 मार्च को हो जाएंगे अस्त, 20 दिनों तक 3 राशियों को करना होगा कई परेशानियों का सामना

Budh Ast: बुध 17 मार्च को हो जाएंगे अस्त, 20 दिनों तक 3 राशियों को करना होगा कई परेशानियों का सामना

Budh Ast: बुध ग्रह 17 मार्च को मीन राशि में अस्त हो जाएंगे। बुध के अस्त होने से 3 राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

Written By: Naveen Khantwal
Published : Mar 15, 2025 13:09 IST, Updated : Mar 15, 2025 13:09 IST
Mercury Combust
Image Source : META AI बुध वक्री

Budh Ast: बुद्धि और तार्किक क्षमता के कारक ग्रह बुध 17 मार्च को मीन राशि में अस्त हो जाएंगे। 20 दिनों तक बुध अस्त अवस्था में रहेंगे। बुध के अस्त होने से राशिचक्र की तीन राशियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इनकी बौद्धिक क्षमता पर बुध के अस्त होने का बुरा असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही करियर और कारोबार के क्षेत्र में भी इन राशियों को दिक्कतें आ सकती हैं। आइए जान लेते हैं कि ये राशियां कौन-कौन सी हैं और क्या उपाय करने से बुध के प्रतिकूल प्रभावों से बच सकते हैं। 

मिथुन राशि 

बुध आपकी ही राशि के स्वामी हैं इसलिए इनका अस्त होना आपके लिए सही नहीं माना जा सकता। वर्तमान में बुध आपके कर्म भाव में हैं, इनके अस्त होने से करियर के क्षेत्र में दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। आप अपनी बातों को दूसरों के सामने में रखने में परेशानी महसूस करेंगे, संभव है कि आपकी बातों का गलत मतलब भी निकाला जाए। पारिवारिक जीवन में भी घर के लोगों के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं। उपाय के तौर पर मिथुन राशि वालों को गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए। 

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के भी स्वामी ग्रह बुध हैं। बुध के अस्त होने के बाद वैवाहिक जीवन में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। पैसों से जुड़ा कोई मुद्दा पार्टनर के साथ दूरियां पैदा कर सकता है। किसी तीसरे को गलती से भी प्रेम या वैवाहिक जीवन में एंट्री न दें। सामाजिक स्तर पर बातचीत करते समय आपको सावधानी बरतनी होगी गलत शब्दों के इस्तेमाल से आपकी मानहानि हो सकती है। अनजान लोगों पर भरोसा करने से भी इस दौरान बचें, धोखा मिल सकता है। उपाय के तौर पर गणेश जी की पूजा इस राशि वालों को करनी चाहिए। 

वृश्चिक राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव में अस्त होंगे। इस भाव में बुध के अस्त होने से विद्यार्थियों के जीवन में उथल-पुथल मच सकती है। एकाग्रता की कमी शिक्षा क्षेत्र में परेशानियों का सबब बनेगी। इस दौरान गुरुजनों का सहयोग लेने से न चूकें। गलत लोगों की संगति में इस राशि के कुछ जातक फंस सकते हैं, संभलकर रहें। करियर की गति सामान्य रहेगी लेकिन कोई भी बड़ा फैसला बिना सलाह के न लें। उपाय के तौर पर वृश्चिक राशि के लोगों को 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः' मंत्र का जप करना चाहिए। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

Rang Panchami 2025: मार्च में कब मनाई जाएगी रंग पंचमी? यहां देखें सही डेट और पूजा मुहूर्त

Chaitra Month Vrat Tyohar: रंग पंचमी से लेकर हनुमान जयंती तक, चैत्र महीने में हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, देखें लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement