Friday, January 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Mauni Amavasya Amrit Snan Live: महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान फिर से शुरू, अखाड़ा परिषद ने मानी सीएम की बात

Mauni Amavasya Amrit Snan Live: महाकुंभ में अखाड़ों का अमृत स्नान फिर से शुरू, अखाड़ा परिषद ने मानी सीएम की बात

Mauni Amavasya Amrit Snan: महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान आज मौनी अमावस्या के दिन है। आज करोड़ों भक्त त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाएंगे।

Written By: Naveen Khantwal
Published : Jan 29, 2025 4:20 IST, Updated : Jan 30, 2025 7:41 IST
Mahakumbh 2025
Image Source : PTI महाकुंभ अमृत स्नान

Mauni Amavasya Amrit Snan Live: महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान आज है। मौनी अमावस्या के दिन किया जाने वाला यह स्नान धार्मिक दृष्टि से बेहद अमह माना जा रहा है। आज के दिन सूर्य-बुध और चंद्रमा मकर राशि में त्रिग्रही योग भी बना रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान के दिन डुबकी लगाने से भक्तों को कई शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। स्नान के बाद दान-पुण्य और मौन व्रत रखना भी आज के दिन धार्मिक दृष्टि से कल्याणकारी है। 

 

Mauni Amavasya Amrit Snan Live

Auto Refresh
Refresh
  • 3:01 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    अमृत स्नान के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु; देखें ड्रोन से लिए गए विजुअल

    मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के दौरान त्रिवेणी के घाटों से ड्रोन से तस्वीरें ली गई हैं। प्रशासन के मुताबित, आज दोपहर 12 बजे तक करीब 4.24 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। आज तक पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 20 करोड़ को पार कर गई है। 

  • 2:59 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    अमृत स्नान के लिए जा रहे हजारों संत और नागा- महंत रवींद्र पुरी

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, "हम अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं और मेरे साथ हजारों संत और नागा आ रहे हैं... हम बहुत जल्दी घाट खाली कर देंगे ताकि यहां आए सभी श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा सकें..." 

  • 2:56 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    अमृत स्नान के लिए अखाड़े त्रिवेणी की ओर बढ़े

    मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए अखाड़े अपने देवताओं के साथ त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी व्यक्त की संवेदना

    महाकुंभ भगदड़ पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "...यूपी सरकार ने वहां (महाकुंभ में) सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं, फिर भी भगदड़ मच गई। हम प्रार्थना करते हैं कि जो लोग मारे गए हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले... अभी तक छत्तीसगढ़ के लोगों के वहां (भगदड़ में) होने की कोई सूचना नहीं है..."

  • 1:11 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    12 बजे तक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किए संगम स्नान

    मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरे अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर संतों का आना जारी है, हालांकि छोटी-छोटी टोलियों के साथ वे आ रहे हैं। आज दोपहर 12 बजे तक करीब 4.24 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। आज तक पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 20 करोड़ को पार कर गई है। 

  • 12:43 PM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    उत्तराखंड सरकार ने महाकुंभ में नागरिकों के लिए जारी किया टोल-फ्री नंबर

    महाकुंभ में शामिल हुए अपने राज्य के लोगों की सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार ने टोल-फ्री नंबर जारी किया है। 

  • 12:07 PM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    पीएम मोदी ने महाकुंभ भगदड़ पर जताई संवेदना

    महाकुंभ में भगदड़ पर पीएम मोदी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में जो हादसा हुआ, वह बेहद दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"

  • 11:54 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान पितृ कृपा के लिए बेहद खास

    माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन पितृ धरती पर आते हैं। इस साल मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान भी हो रहा है। ऐसे में अगर आप पितरों के निमित्त इस दिन तर्पण करते हैं, उन्हें याद करते हुए दान या स्नान करते हैं, तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति आपको मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। 

  • 11:36 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    अमृत स्नान का नागा साधुओं के लिए क्या है महत्व?

    महाकुंभ का अमृत स्नान नागा साधुओं के लिए बेहद विशेष होता है। नागा साधु मानते हैं कि वो आत्मा की शुद्धिकरण के बाद अमृत स्नान करते हैं, वहीं आम लोग शुद्ध होने के लिए स्नान करते हैं। अमृत स्नान के बाद नागा साधु ईश्वर का ध्यान और ज्ञान की चर्चा करके चेतना को विकसित करते हैं। इसलिए हर नागा साधु के लिए अमृत स्नान बेहद आवश्यक होता है। 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    घायलों का चल रहा इलाज

    महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, "...आज हमें 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है...हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी कल शाम से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात हैं। लोग यहाँ सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान कर रहे हैं...सुबह के समय दबाव था और भीड़ बहुत ज़्यादा थी। कई अखाड़ों ने हमें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कहा और कहा कि वे बाद में स्नान के लिए निकलेंगे। अब जबकि भीड़ नियंत्रण में है, अखाड़ों और संतों के लिए हमारी तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। अखाड़ा मार्ग और अखाड़ा घाट तैयार हैं। पूरे इलाके को सैनिटाइज़ किया गया है और हमने यह बात अखाड़ों को बता दी है और वे जल्द ही यहाँ स्नान के लिए आना शुरू कर देंगे...हमारे पास भगदड़ में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या नहीं है क्योंकि हम यहाँ भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है।" 

  • 11:04 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    संगम घाट की ओर बढ़ रह अखाड़े

    मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ 2025 के दूसरे अमृत स्नान के लिए संतों ने त्रिवेणी संगम की ओर अपना जुलूस शुरू किया। 

  • 11:03 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुभ स्नान के बाद इन तीन चीजों का दान करना शुभ

    महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद दान का बड़ा महत्व है। दान के रूप में अन्न, वस्त्र, तिल, गुड़ और यथासंभव धन देना शुभ माना जाता है। महाकुंभ और मौनी अमावस्या के शुभ संयोग पर किए गए दान से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। 

  • 11:02 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    कम संख्या में जाएंगे घाट पर- अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, "आज हम अपने देवताओं को स्नान कराएंगे। चूंकि यहां भीड़ बहुत है, इसलिए हम कम संख्या में घाट पर जाएंगे। हम अपने साधु-संतों से आज ऐसा न करने की कोशिश कर रहे हैं, जब तक कि बहुत जरूरी न हो। हमें घाटों और भीड़ की स्थिति को ध्यान में रखना होगा। वसंत पंचमी पर अगला अमृत स्नान निश्चित रूप से भव्य होगा... अगर हम अपने देवताओं को स्नान करा पाएं, तो हम समझेंगे कि हमने खुद स्नान कर लिया... हमें अभी प्रशासन से अनुमति नहीं मिली है, लेकिन जैसे ही हमें अनुमति मिलेगी, हम आगे बढ़ेंगे। हम इस बार बहुत बड़े जुलूस नहीं निकालेंगे..."

  • 10:47 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    सीएम योगी बताया भगदड़ का कारण

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, " महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। कल लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है... प्रधानमंत्री मोदी प्रात: से लगभग 4 बार श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रात: से ही श्रद्धालुओं के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं... प्रयागराज में हालात वर्तमान में नियंत्रण में हैं लेकिन भीड़ का दबाव बहुत बना हुआ है। संतों के साथ भी मेरी बात हुई है, उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा है कि पहले श्रद्धालु स्नान करके निकल जाएंगे उसके बाद ही हम स्नान के लिए संगम की तरफ करेंगे। सभी अखाड़े इसके लिए सहमत हैं। लोगों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें। संयम से काम लें। ये आयोजन लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा है। सरकार मजबूती के साथ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है... आवश्यक नहीं है कि संगम नोज की तरफ ही आएं। 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए गए हैं, आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान करें।"

  • 10:40 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान कब होगा?

    महाकुंभ के दो अमृत स्नान के बाद तीसरा और अंतिम अमृत स्नान फरवरी में होगा। 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन आखिरी अमृत स्नान किया जाएगा। खास बात ये है कि इस अमृत स्नान में शामिल होने के बाद नागा साधु अपने-अपने अखाड़ों में वापस लौट जाएंगे। वहीं कुछ साधु तपस्या के लिए वन, हिमालय और निर्जन क्षेत्रों की ओर बढ़ेंगे। 

  • 10:09 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    अभी तक 3 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम डुबकी लगाई

    भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी सामने आए और उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 10 करोड़ लोग आज मौजूद है। अब तक 3 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। जैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ कम होगी, फिर साधु-संतों से स्नान के लिए हम आग्रह करेंगे।

  • 10:02 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    मौनी अमावस्या के बाद कब-कब हैं महाकुंभ के प्रमुख स्नान

    महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी के दिन हो रहा है। इसके बाद अंतिम अमृत स्नान 3 फरवरी को किया जाएगा। वहीं 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का दिन भी महाकुंभ स्नान के लिए अत्यंत शुभ हैं। 26 फरवरी को ही महाकुंभ का समापन भी होगा। 

  • 9:38 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू

    प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के चलते अखाड़ा महापरिषद ने अखाड़ों की पेशवाई रद्द कर दी थी। हालांकि, अब खबर आ रही है कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। सीएम योगी ने अखाड़ों के आचार्यों से बात की है, जिसके बाद सीमित संख्या में अखाड़े स्नान के लिए राजी हो गए हैं। जल्द सभी अखाड़े गंगा स्नान करेंगे। 

  • 9:07 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    सुबह से अब तक 1.75 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी

    प्रयागराज प्रशासन के मुताबिक, आज सुबह से भगदड़ के बीच 1.75 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।

  • 8:36 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    छोटे-छोटे पैमानों पर स्नान के लिए निकलेगा अखाड़ों का जुलूस

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, "भीड़ अधिक होने के कारण हमने स्नान रोक दिया था। अब जब भीड़ कम हो गई है और हमारे स्नान के लिए बने घाट खाली हो रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि आज सभी अखाड़े स्नान कर सकेंगे... हमारी परंपरा के अनुसार ही हमारे जुलूस निकलेंगे, लेकिन छोटे पैमाने पर... हम मेला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं... हमारे पास बहुत समय है और हमें कोई जल्दी नहीं है। हम रात में भी स्नान कर सकते हैं... सुबह लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए गलत सूचना फैलाई गई। और वे सफल भी हुए। सुबह जब हमने सभी से बात की तो पता चला कि वास्तविकता कुछ और थी और बहुत सारी अफ़वाहें फैलाई गई थीं... मैं लोगों से आग्रह करना चाहता हूँ कि वे संगम की ओर न भागें और जहाँ भी गंगा जी मिले, वहीं डुबकी लगाएँ..."

  • 7:56 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील

    अफवाह के चलते महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान में हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है। योगी ने कहा कि श्रद्धालु किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, जहां हैं वहीं स्नान करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु किसी भी घाट पर स्नान कर सकते हैं।  

  • 7:32 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    भगदड़ में हुई है कुछ लोगों की मौत

    महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में भारी संख्या में भक्तजन जमा हुए हैं। रात 2 बजे के करीबन यहां भगदड़ हुई। बताया जा रहा कि करीबन 25 लोग इस भगदड़ में घायल हैं, वहीं कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है।

  • 7:19 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    भगदड़ के बाद अब एक-दूसरे का हाथ पकड़ चल रहे श्रद्धालु; देखें VIDEO

    प्रयागराज के संगम तट पर हुई भगदड़ के बाद महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अपने परिजनों को सुरक्षित रखने के लिए एक-दूसरे का हाथ, कपड़ा पकड़ कर चलते दिखाई दिए।

  • 7:11 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    दूसरे अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ में कई लोग घायल

    महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान के दिन अफवाह के चलते हुई भगदड़ के कारण कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, भगदड़ रात 2 बजे हुई। 

  • 6:57 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    यह दुखद घटना है- साध्वी निरंजन ज्योति

    साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना पर कहा, "यह दुखद घटना है। जो भी  हुआ वो ठीक नहीं हुआ। अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है..."

  • 6:55 AM (IST) Posted by Shailendra Tiwari

    अखाड़े आज स्नान में हिस्सा नहीं लेंगे- अखाड़ा परिषद

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, "जो घटना हुई उससे हम दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे... जनहित में हमने फैसला किया है कि अखाड़े आज स्नान में हिस्सा नहीं लेंगे... मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं... साथ ही, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट जाना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए... इसमें प्रशासन की कोई गलती नहीं है, करोड़ों लोगों को संभालना आसान नहीं है... हमें अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए।"

  • 6:09 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    आज अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द

    मौनी अमावस्या के दिन संगम तट पर भगदड़ मचने की वजह से कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि अफवाह के चलते यह भगदड़ मची थी। भगदड़ के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने इस बात की जानकारी दी है। 

  • 5:54 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर बने हैं ये शुभ योग

    महाकुंभ के दिन दूसरे अमृत स्नान के दिन त्रिग्रही योग बना है। इस दिन सूर्य-बुध और चंद्रमा मकर राशि में एक साथ विराजमान हैं। इसके साथ ही शिववास योग भी दूसरे अमृत स्नान के दिन बना हुआ है। इन शुभ योगों में स्नान-दान करने से महा पुण्य की प्राप्ति होती है। 

  • 5:27 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

    कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी संख्या में भक्त त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे है। मौनी अमावस्या के इस दूसरे अमृत स्नान को धार्मिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। 

  • 5:19 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दिन क्या करना शुभ?

    आप चाहें प्रयागराज में त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाएं चाहे घर पर ही व्रत और पूजन करें, कुछ कार्य आपके लिए बेहद शुभ फलदायी इस दिन हो सकते हैं। इस दिन आपको सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। पितरों को स्मरण करते हुए 'ॐ पितृ देवतायै नम:' मंत्र का जप करना चाहिए। तुलसी के पास दीपदान करने के साथ ही इस दिन कुछ समय के लिए मौन रहना चाहिए। इन कार्यों को करने से शुभ फल आपको प्राप्त होते हैं। 

  • 5:09 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर श्रद्धालु लगा रहे पवित्र डुबकी

    मौनी अमावस्या के दूसरे अमृत स्नान पर संगम घाट पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 

  • 4:56 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर पहुंचे अमृत स्नान के लिए

    त्रिवेणी घाट पर अमृत स्नान के लिए महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर पहुंच गए हैं। उनके साथ अखाड़े के अन्य साधु और उनके भक्त भी त्रिवेणी घाट में डुबकी लगाएंगे। 

  • 4:44 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान के दिन ब्रह्म मुहूर्त

    मौनी अमावस्या के दिन किए जाने वाले महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर ब्रह्मा मुहूर्त सुबह 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। इस दौरान स्नान और दान करने को हिंदू धर्म में विशेष माना जाता है। ब्रह्म मुहूर्त के स्नान से आपको देवी-देवताओं और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

  • 4:37 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    अटल अखाड़ा 'अमृत स्नान' की तैयारी में जुटा

    श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के नागा साधु मौनी अमावस्या के पवित्र अमृत स्नान की तैयारी में लगे हैं। 

  • 4:34 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    मकर संक्रांति से अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी

    महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी के दिन पूर्णिमा के स्नान से हुई थी। तब से अब तक प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी घाट में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 

  • 4:31 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महानिर्वाणी अखाड़ा अमृत स्नान के लिए बढ़ रहा है आगे

    मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर महानिर्वाणी अखाड़ा अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहा है।

  • 4:26 AM (IST) Posted by Naveen Khantwal

    महाकुंभ में 10 करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

    महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान के दिन 10 करोड़ के लगभग भक्तों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या के दिन है, इसलिए स्नान करने से इस दिन पाप और कष्ट से मुक्ति तो मिलती ही है साथ ही पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement