Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Mangal Vakri 2024: मंगल ग्रह 7 दिसंबर से चलेंगे उल्टी चाल, इन 3 राशियों के जीवन में आएंगे उतार-चढ़ाव, जरूर कर लें ये उपाय

Mangal Vakri 2024: मंगल ग्रह 7 दिसंबर से चलेंगे उल्टी चाल, इन 3 राशियों के जीवन में आएंगे उतार-चढ़ाव, जरूर कर लें ये उपाय

Mangal Vakri 2024: मंगल ग्रह 7 दिसंबर के बाद नीच राशि कर्क में वक्री गति शुरू कर देंगे। मंगल के वक्री होने से किन राशियों के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं, आइए जानते हैं।

Written By: Naveen Khantwal
Published : Dec 04, 2024 12:36 IST, Updated : Dec 04, 2024 12:36 IST
मंगल वक्री- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL मंगल वक्री

Mangal Vakri 2024: मंगल ग्रह 7 दिसंबर 2024 को अपनी नीच राशि कर्क में उल्टी चाल चलना शुरू कर देंगे, यानि वक्री हो जाएंगे। मंगल का वक्री होना कई कारणों से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि मंगल भूमि, ऊर्जा, शक्ति, साहस और नेतृत्व के कारक ग्रह हैं। वक्री होने के बाद मंगल ग्रह सभी राशियों के जीवन में अच्छा-बुरा प्रभाव डालेंगे। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, कर्क राशि में मंगल का वक्री होना किन राशियों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है। साथ ही हम बताएंगे कि, क्या उपाय करने से मंगल के प्रतिकूल प्रभाव को ये राशियां कम कर सकती हैं। 

मेष राशि 

मंगल ग्रह यूं तो आपकी राशि के स्वामी हैं, लेकिन कर्क राशि में वक्री होते ही ये आपके चतुर्थ भाव को प्रभावित करेंगे। इसे सुख का भाव भी कहा जाता है। मंगल के वक्री होने से आपकी सुख-सुविधाएं कम हो सकती हैं। परिवार के लोगों के बीच मनमुटाव होने की भी आशंका है और साथ ही माता का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। धन से जुड़ी चुनौतियां आएंगी, बेवजह के खर्च इस दौरान बढ़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में होने वाली राजनीति से भी आपको दूर रहना होगा नहीं तो मान हानि हो सकती है। उपाय के तौर पर मेष राशि के जातकों को सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। 

मिथुन राशि 

आपके लिए भी मंगल का वक्री होना अच्छा नहीं कहा जा सकता। वक्री मंगल आपके निजी और प्रोफेशनल जीवन पर प्रभाव डालेंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके काम पर सवाल उठाए जा सकते हैं, जल्दबाजी में कोई भी काम इस दौरान न करें। इसके साथ ही अगर आप जॉब चेंज करने का विचार बना रहे हैं तो सोच-समझकर फैसला लें। आर्थिक रूप से भी कुछ दिक्कतों का सामना मिथुन राशि के जातकों को करना पड़ेगा। घर, गाड़ी या किसी सामान पर पैसा खर्च होने की आशंका है। सेहत को लेकर भी इस राशि वालों को सचेत रहना होगा। उपाय के तौर पर गुड़ का दान करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। 

तुला राशि 

मंगल के वक्री होने के बाद आपके ऊर्जा का स्तर कम हो सकता है। इस दौरान आप कई जरूरी कार्यों को टाल सकते हैं, जिससे आपको ही भविष्य में परेशानी होगी। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव मानसिक तनाव का कारण बन सकते हैं। आपके अव्यवस्थित निजी जीवन का असर आपके काम पर भी पड़ेगा जिससे कार्यक्षेत्र में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यह ऐसा समय है जब आपको खुद में परिवर्तन लाने का प्रयास करना होगा, इस संबंध में आप किसी करीबी से बात कर सकते हैं। उपाय के तौर पर तुला राशि के जातकों को लाल वस्त्र पहनकर किसी हनुमान मंदिर में जाना चाहिए, और दीपक जलाकर हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। यह उपाय आप पूरे हफ्ते भी कर सकते हैं, संभव न हो तो मंगल और शनिवार को कर सकते हैं। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Geeta Jayanti 2024: गीता जयंती कब मनाई जाएगी? अभी नोट कर लें सही डेट, पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

Annapurna Jayanti 2024: दिसंबर में इस दिन मनाई जाएगी अन्नपूर्णा जयंती, अभी जान लें सही तिथि, पूजा विधि और महत्व

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement