Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर इंडिया टीवी आपके लिए'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव नाम का एक प्रोग्राम लेकर आया है। इस शो में ऋषि जी महाराज ने अपनी बात महाकुंभ को लेकर अपनी बात रखी है। कुंभ का हिंदू धर्म में क्या महत्व है इसको लेकर ऋषि जी महाराज क्या कहते हैं, आइए जानते हैं।
आज की युवा पीढ़ी को लेकर कही ये बात
ऋषि जी महाराज ने सत्य सनातन कॉन्क्लेव में कहा कि, युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए हम अध्यात्म के क्षेत्र में आए हैं। अब धीरे-धीरे युवा पीढ़ी धर्म और अध्यात्म की ओर बढ़ रही है। यानि सनातन के भविष्य को लेकर ऋषि जी महाराज सकारात्मक दृष्टि रखते हैं।
महाकुंभ में जाकर क्या मिलेगा?
इस सवाल के जवाब में महाराज जी ने कहा कि हमें निस्वार्थ भाव से कुंभ में जाना चाहिए। कुंभ में जाकर खुद को गौरवान्वित महसूस करें और इस बात को समझें कि आपने हिंदू धर्म में जन्म लिया है। कुंभ में जाकर अपने साधु संत और भगवान को जानने की कोशिश करें। महाराज जी कहते हैं कि जो कुछ नहीं मांगता भगवान उसे ही सबसे अधिक देते हैं।
क्या हिंदू धर्म को खतरा है?
ऋषि जी महाराज ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म को कुछ लोग बदनाम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सनातन को क्षति पहुंचाने वाले को खुद ही क्षय हो जाएगा। महाराज ने सनातन को जड़ की तरह बताया, वो कहते हैं कि पेड़ को काटा जा सकता है लेकिन जड़ को नहीं, जड़ हमेशा रहती है।
सनातन बोर्ड
सनातन बोर्ड को लेकर ऋषि जी महाराज ने कहा कि, इसके द्वारा हम अपने धर्म, मंदिरों आदि की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि, वक्फ बोर्ड से लंबे समय से चला आ रहा है ऐसे में अगर सनातन बोर्ड बनता है तो इसमें क्या गलता है। सनातन बोर्ड सनातन धर्म के लोगों के हितों की रक्षा करेगा। ऋषि जी महाराज ने अपना पूर्ण समर्थन सनातन बोर्ड के गठन को लेकर दिखाया।