प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के दिन किया जाता है। 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अमृत स्नान की शुरुआत भी हो चुकी है। 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्य और मंगल के बीच समसप्तक योग बनेगा। यानि सूर्य, मंगल से और मंगल, सूर्य से सातवें भाव में रहेंगे। इस शुभ संयोग के बनने से राशिचक्र की कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां।
मेष राशि
सूर्य-मंगल के समसप्तक योग के प्रभाव से आपके जीवन में कई अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के बाद आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। खासकर करियर के क्षेत्र में आपको उन्नति मिलेगी। सूर्य आपकी मेहनत का शुभ परिणाम आपको देंगे। वहीं इश राशि के कुछ जातक भूमि, भवन या वाहन भी इस दौरान खरीद सकते हैं। हालांकि माता के स्वास्थ्य का इस राशि के जातकों को ख्याल रखना होगा।
मिथुन राशि
आपके लिए सूर्य-मंगल का शुभ योग काफी आनंददायक साबित हो सकता है। आपकी ऊर्जा में इस दौरान वृद्धि होगी, पारिवारिक जीवन में लोगों के बीच सामंजस्य बढ़ेगा जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। इस राशि के कुछ लोग अपना व्यवसाय इस दौरान शुरू कर सकते हैं। आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे और कठिनाइयों को भी आसानी से पार कर पाएंगे। करियर की दिशा भी इस दौरान सुधरेगी।
कन्या राशि
इस राशि वालों को कई क्षेत्रों से सूर्य-मंगल के समसप्तक योग के दौरान लाभ प्राप्त हो सकता है। आप ऐसे लोगों से भी लाभ पा सकते हैं जिनसे आपको लाभ प्राप्ति की कोई उम्मीद नहीं थी। अपनी योग्यता को सही दिशा आप दे सकते हैं। इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को सफलता हासिल हो सकती है। बड़े भाई-बहनों के जरिये लाभ प्राप्त होने की आपको उम्मीद है।
धनु राशि
अपने ज्ञान के बल पर आप समाज में नई पहचान बना सकते हैं। इस राशि के कई लोग अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कड़े संकल्प भी इस दौरान लेंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर बढ़ा रहेगा जिससे करियर के क्षेत्र में भी आपकी ख्याति बढ़ेगी। प्रेम संबंधों में इस दौरान निखार आएगा और लव पार्टनर से आपकी नजदीकियां बढ़ सकती हैं। विदेशी कारोबार करने वाले इस राशि के जातकों को लाभ मिलने की संभावना है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ देवी-देवताओं के लिए भी है बेहद खास, इनका रूप बनाकर मेले में होते हैं शामिल
Mahakumbh: महिला नागा साधु के बारे में कितना जानते हैं आप? जानें इनका खान-पान और रहन-सहन