Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. महाकुंभ 2025: 'एक संत ही अच्छा शासक हो सकता है', सत्य सनातन कॉन्क्लेव में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज

महाकुंभ 2025: 'एक संत ही अच्छा शासक हो सकता है', सत्य सनातन कॉन्क्लेव में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज

इंडिया टीवी के सत्य सनातन कॉन्क्लेव में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज भी शामिल हुए। उन्होंने महाकुंभ से जुड़े सवालों का जवाब दिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 08, 2025 16:43 IST, Updated : Jan 08, 2025 17:59 IST
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज
Image Source : INDIA TV अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने से पहले इंडिया टीवी आपके लिए स्पेशल शो 'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव लेकर आया है। इस शो में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज भी शामिल हुए। उन्होंने महाकुंभ से जुड़े सवालों का जवाब दिया। महाकुंभ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा महाकुंभ न तो पहले कभी हुआ और न ही होगा। न भूतो, न भविष्यति।

पूरी दुनिया में शांति स्थापित हो

उन्होंने कहा कि इस कुंभ को डिजिटल कुंभ के नाम से भी जाना जाएगा। महाकुंभ से हम पूरी दुनिया को विश्व बंधुत्व का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर में हुई संत की हत्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि पूरी दुनिया में शांति स्थापित हो। लेकिन इस भव्य महाकुंभ को देखकर कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सनातनियों के खिलाफ जिहाद छेड़े गए। हमने सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई फैसले लिए। इसके साथ ही रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि एक संत ही अच्छा शासक हो सकता है। 

सनातन बोर्ड का गठन हो

सनातन बोर्ड के गठन पर उन्होंने कहा कि सभी संतों से वार्ता हुई है। 27 जनवरी को प्रयागराज में सबकी बैठक बुलाई जाएगी। सनातन बोर्ड के गठन के लिए प्रयास होगा। सभी अपना-अपना सुझाव देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी में योगी आदित्यनाथ हैं, तब तक सनातन धर्म को कोई खतरा नहीं है।

मुस्लिम भी सनातनी होना चाहता है

रवीद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि सनातन को मिटाने की पूरी कोशिश की गई। दो व्यक्ति गुजरात से चले और एक-एक ग्यारह होकर सनातन को बुलंद किया। आज के युग में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सनातन के उत्थान के लिए बड़ी भूमिका है।माननीय मोदी जी नहीं होते तो राम मंदिर नहीं मिलती है। हमें डराया गया था। लेकिन अब डर खत्म हो गया है। जो भी ईंट मारेगा उसका पत्थर से मारेंगे। उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम भी सनातनी होना चाहता है।

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement