Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Mahakumbh 2025: 'हिंदू राष्ट्र बनने पर भारत विश्व गुरु बनेगा', 'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव में बोले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

Mahakumbh 2025: 'हिंदू राष्ट्र बनने पर भारत विश्व गुरु बनेगा', 'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव में बोले आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

Mahakumbh 2025: इंडिया टीवी के 'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव में बाबा बागेश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री शामिल हुए। उन्होंने महाकुंभ से जुड़े सवालों का जवाब दिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 08, 2025 18:09 IST, Updated : Jan 08, 2025 19:18 IST
'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव...
Image Source : INDIA TV 'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर इंडिया टीवी के 'सत्य सनातन' कॉन्क्लेव में बाबा बागेश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री शामिल हुए। उन्होंने महाकुंभ से जुड़े सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब है सबका राष्ट्र। हिंदुत्व का मतलब है सबको साथ लेकर के चलना। हम किसी के विरोध में नहीं हैं। लेकिन हिंदुओं में जयचंदों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सब एकता के साथ अपनी ऊर्जा देश को विश्व गुरु बनाने में लगाएंगे। जिस दिन भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा वसुधैव कुटंबकम के साथ तो सभी लोग साथ मिलकर रहेंगे। कायदे के साथ। जो कानून तोड़ेंगे उनके लिए संविधान है।

सनातन का पताका फहराएगा

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश में सनातन का पताका फहराएगा। उन्होंने कहा कि ये देश राम का है, बाबर का नहीं। हिंदू राष्ट्र बनेगा तो वक्फ बोर्ड भी खत्म होगा। इस सवाल पर कि आपके लिए आदर्श सनातनी कैसा होना चाहिए? आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विचार नए हों पर संस्कार पुराने हो। माला भले न ले पाओ लेकिन हिंदुत्व को बचाने के लिए भाला उठाओ। 

अब एचआई की बात होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि अभी तक एआई की बात चल रही थी लेकिन अब एचआई की बात मैं करूंगा। एचआई मतलब हिंदुत्व इंटेलीजेंस की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विचारों की लड़ाई से ही भारत विश्वगुरु बनेगा। हथियारों की लड़ाई नहीं होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें इस देश में लोगों को शिष्य नहीं बनाना है बल्कि लोगों को गुरु बनाना है। जिस दिन लोग गुरु बनेंगे उस दिन भारत विश्व गुरु बनेगा।

पूरा विश्व हमारा परिवार 

पूरा विश्व हमारा परिवार है लेकिन देश को मिटाने वाले न हमारे हैं और न तुम्हारे हैं। उन्होंने कहा कि हम जाति के नाम पर घृणा को दूर करना चाहते हैं। पूरा विश्व हमारा परिवार है लेकिन देश को मिटाने वाले न हमारे हैं और न तुम्हारे हैं। उन्होंने कहा कि हम जाति के नाम पर घृणा को दूर करना चाहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने और परमात्मा के सिवा और किसी पर भरोसा मत करो।

भगवा कपड़ा नहीं विचारधारा

वहीं भगवाधारी और सत्ता से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवाधारी सत्ता में क्यों नहीं रह सकते? भगवा कपड़ा नहीं विचारधारा है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा किए जाने को लेकर सवाल उठाए जाने पर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर सही किया। वहीं जाति जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में जाति जनगणना नहीं होनी चाहिए। इस देश में दो जातियां हो जाएं अमीर और गरीब, फिर देश की दशा और दिशा बदल जाएगी। 

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement