Shivling Made With Coins: कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जिन्हें देखकर बस "वाह" करने मन करता है। महाशिवरात्रि के मौके पर ऐसी ही एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल, ये फोटो पुणे की है जहां एक युवक ने सिक्कों से विशालकाय शिवलिंग ही बना दिया है। जिसके बाद इस अनोखे शिवलिंग की फोटो जमकर वायरल हो रही है।
सिक्कों से बनाया सुंदर शिवलिंग
पुणे के युवक दीपक घोलप ने अलग-अलग मूल्यवर्ग के सिक्कों से आकर्षक शिवलिंग बनाया है। इसके लिए 22 हजार 301 सिक्कों का प्रयोग किया गया है और इस शिवलिंग को पिछले साल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।
इस युवक ने दावा किया है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला शिवलिंग है। दीपक शिव के भक्त हैं, वह प्रतिदिन नियमित रूप से शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। यह सोचकर कि हमें इससे कुछ अलग करना चाहिए, उन्हें सिक्कों से शिवलिंग बनाने का विचार आया। वह दो, पांच और दस रुपये के सिक्के जमा करने लगा। चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्होंने एक आकर्षक शिवलिंग का आकार दिया। इस शिवलिंग की चर्चा क्षेत्र में पिछले साल से हो रही है।
आपको बता दें कि 22 हजार 301 दो रुपये के सिक्के, 14 हजार 916 पांच रुपये के सिक्के, 4 हजार 875 दस रुपये के सिक्के, 2 हजार 510 कुल रुपये, 79 हजार 301