कमजोर शनि का उपाय: शनि का कमजोर होना आपकी जिंदगी में उठा-पटक की स्थिति ला सकता है। इसकी वजह से आपकी दुनिया उलझी हुई और स्ट्रेस से भरी हो सकती है। इतना ही नहीं आप तन, मन और धन तीनों से बीमार हो सकते हैं। साथ ही आपकी मानसिक स्थिति भी गड़बड़ा सकती है जो कि बहुत ज्यादा तनाव लेने की वजह से हो सकता है। इतना ही नहीं आपके घर वाले तक आपसे परेशान हो जाएंगे और आपके अपने दोस्तों और सगे संबंधियों के साथ भी नहीं बनेगी। ऐसे में आपको समय रहते कमजोर शनि के लक्षणों को पहचान लेना चाहिए और फिर इन उपायों को अपनाना चाहिए।
शनि कमजोर होने के लक्षण-Shani kamjor hone ke lakshan
-कुंडली में शनि कमजोर होने से व्यक्ति के धन और संपत्ति का नाश होने लगता है और वैभव खत्म होने लगता है।
-हर समय वाद-विवाद की स्थिति बनती है। कोई कलंक या झूठा आरोप लगता है।
-शराब, जुआ और अन्य गंदी आदतों में पड़ सकते हैं।
- काम में अड़चने आना, कर्ज का बोझ, मकान बिकना या उसका कोई हिस्सा गिरना शनि कमजोर होने के लक्षण हैं।
-इतना ही नहीं बाल झड़ते हैं, आंख खराब होते हैं और कान में दर्द रहता है।
-साथ ही शारीरिक कमजोरी, पेट दर्द, टीबी, कैंसर, चर्म रोग, फ्रैक्चर, पैरालाइसिस, सर्दी-जुकाम, अस्थमा आदि जैसे रोग बने रहते हैं।
17 February 2024 Ka Panchang: जानिए शनिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
कमजोर शनि का उपाय-Shaniwar Upay
-शनि कमजोर होने पर सबसे पहले तो हनुमान जी की पूजा करें और शनिवार के दिन उनके पैरों से लेकर सिर तक चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर लगाएं।
-आप शनिवार को व्रत रखें और काले कंबल या अनाज का दान करें।
-शनि को ठीक करने के लिए जीवन में अनुशासन और मेहनत लाएं।
-शनिदेव के आराध्य भगवान शिव हैं। शनि दोष की शांति के लिए शनिवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें।
-गरीब लोगों की मदद करें और उनके प्रति दयावान रहें। इससे आपके शनि मजबूत हो जाएंगे।
Numerology 16 February 2024: मूलांक 1 से 9 तक चमकेगी किस्मत, किसे मिलेगा पैसा कमाने का मौका, किसे मिलेगी तरक्की, पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
इसके अलावा आप शनिवार को नहाने के पानी में तिल का तेल मिला लें और फिर इससे नहा लें। ये आपके कमजोर शनि को मजबूत बनाने में मदद करेंगे। तो शनिवार को ये उपाय अपनाएं।