Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. हस्त नक्षत्र के दौरान करें ये खास उपाय, बिसनेस में सफलता मिलने के साथ पैसों की तंगी से मिलेगी मुक्ति

हस्त नक्षत्र के दौरान करें ये खास उपाय, बिसनेस में सफलता मिलने के साथ पैसों की तंगी से मिलेगी मुक्ति

हस्त नक्षत्र शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में से एक है। इस दौरान किए गए सभी कार्यों का शुभ फल प्राप्त होता है। ऐसे में हस्त नक्षत्र के दिन आपको क्या उपाय करना चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Published : Mar 09, 2023 12:28 IST, Updated : Mar 09, 2023 12:33 IST
Hasta Nakshatra
Image Source : PIXABAY Hasta Nakshatra

Hasta Nakshatra:  9 मार्च का पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार, आकाशमंडल में कुल 27 नक्षत्र स्थित होते हैं। उन्हीं में से हस्त तेरहवां नक्षत्र है। हस्त नक्षत्र शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में से एक है। इस दौरान किए गए सभी कार्यों का शुभ फल प्राप्त होता है। हस्त नक्षत्र का अर्थ होता है- हाथ और इसी के अनुसार हस्त नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हमारी हथेली को माना जाता है, जो कि सीधे तौर पर हमारे भाग्य को दर्शाती है। हस्त नक्षत्र हमारे भाग्य को उज्ज्वल करने वाला है। 

ऐसे में हस्त नक्षत्र के दिन आपको क्या उपाय करने चाहिए जिसे करके आप अपना बैंक बैलेंस मजबूत कर सकते है, अपने खर्चों पर लगाम लगा सकते हैं, अपने परिवार के बीच जल्द ही सामंजस्य बैठा सकते हैं, प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर परिणाम ला सकते हैं, घर की सुख-समृद्धि बनाये रख सकते हैं और अपने व्यापर को एक नयी गति दे सकते हैं ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

  1. इस दिन हस्त नक्षत्र में आप एक चांदी की अंगूठी लेकर अपने दाएं हाथ की उंगली में धारण करें। वहीं जो लोग अपने बैंक बैलेंस को मजबूत करना चाहते हैं, उन्हें इस दिन एक चांदी की अंगूठी लेकर उसे दूध, दही, गंगाजल और आखिरी में शुद्ध जल से धोकर अपने दाएं हाथ की उंगली में धारण करें। आप चांदी की नई अंगूठी भी ले सकते हैं और अगर नहीं ले सकते तो अपनी पुरानी अंगूठी के साथ ही ये सारी क्रिया करके उसे धारण कर लें। ऐसा करने से आपका बैंक बैलेंस मजबूत बना रहेगा। 
  2. हस्त नक्षत्र में आप एक मिट्टी के दीए में 2 कपूर जलाएं। वहीं अगर आप अपना स्ट्रेस दूर करना चाहते हैं, तो इस दिन एक मिट्टी के दीए में थोड़ा-सा केसर डालकर 2 कपूर जलाइए और उससे पूरे कमरे में धूप दिखाइए। धूप दिखाने के बाद उसे कमरे के दक्षिण कोने में रख दीजिये। ऐसा करने से आपका स्ट्रेस दूर होगा। 
  3. हस्त नक्षत्र में आप रीठा के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं। वहीं अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो इस दिन रीठा के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाने के साथ-साथ उसके तने को
  4. छूकर प्रणाम भी करें।  ऐसा करने से आपको प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता जरूर हासिल होगी।
  5. हस्त नक्षत्र में आप रीठा के पेड़ या उसके फल का दर्शन करें। वहीं अगर आपका पैसा जरूरत से ज्यादा खर्च होता है या आपके घर में खूब पैसा आने के बावजूद बचत नहीं हो पाती है, तो आज के दिन एक रीठा का फल लेकर, उसे एक साफ कपड़े में लपेटकर आज पूरा दिन अपने पास रखें। फिर कल के दिन उस फल को किसी एकांत जगह पर मिटटी के नीचे दबा दीजिये और उस कपड़े को अपने पास संभालकर रख लें। ये उपाय करने से आपके खर्चों पर लगाम लगेगी और आपकी बचत होगी।
  6. हस्त नक्षत्र के दौरान शाम के समय एक सफेद कोरा कागज लेकर, उस पर चार कपूर की टिकिया रखकर घर के बाहर जलाएं। वहीं अगर आप अपने बिजनेस संबंधी कार्यों में बार-बार असफल हो रहे हैं, तो सफेद कोरे कागज पर, चार कपूर की टिकिया जलाने के बाद थोड़ा पानी पीएं और मन में चन्द्रदेव का ध्यान करें। ऐसा करने से बिजनेस संबंधी कार्यों में आपको धीरे-धीरे करके सफलता मिलने लगेगी। 
  7. हस्त नक्षत्र में एक मुट्ठी चावल लेकर साफ पानी के स्रोत में प्रवाहित करें। वहीं अगर आप अपने बिजनेस को दूर तक फैलाने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से आप ऐसा कर नहीं पा रहे हैं, तो इस दिन एक मुट्ठी चावल के साथ ही थोड़ी-सी मिश्री लेकर बहते जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी। 
  8. हस्त नक्षत्र में चांदी का चौकोर टुकड़ा या कोई अन्य वस्तु लेकर अपने पास रख लें। वहीं अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं और उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो चांदी का चौकोर टुकड़ा या कोई अन्य वस्तु लाकर अपने घर में स्थापित करें और चन्द्रदेव के मंत्र का 21 बार जाप करें- “ऊँ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।"  ऐसा करने से आपको अपने कार्य में सफलता जरूर मिलेगी। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

 ये भी पढ़ें - 

जिसने भी इस एक चीज़ से किया समझौता, वो जीवन में कभी सिर उठाकर नहीं चल पाएगा, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

वास्तु टिप्स: होटल में भंडार घर और डाइनिंग हॉल की गलत दिशा आपको बना देगा कंगाल!

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement