Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Raviwar Upay: रविवार के दिन करें ये अचूक उपाय, सूर्य देव की कृपा से दूर होगी हर समस्या, घर-परिवार में बनी रहेगी खुशहाली

Raviwar Upay: रविवार के दिन करें ये अचूक उपाय, सूर्य देव की कृपा से दूर होगी हर समस्या, घर-परिवार में बनी रहेगी खुशहाली

Sunday Remedies: अगर आपके जीवन या घर-परिवार में समस्याएं हमेशा बनी रहती हैं तो रविवार के दिन इन उपायों को जरूर आजमाएं। इन उपायों को करने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Mar 22, 2025 16:25 IST, Updated : Mar 22, 2025 16:25 IST
रविवार उपाय
Image Source : INDIA TV रविवार उपाय

Raviwar Ke Upay: सप्ताह का रविवार का दिन भगवान सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन सूर्य देव की उपासना करने से व्यक्ति को सभी दुख-दर्द और परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। रविवार के दिन सूर्य देव को जल जरूर अर्पित करें। साथ ही सूर्य मंत्रों का जाप करें। इसके अलावा रविवार के दिन इन विशेष उपायों को करने से समस्त समस्याओं का समाधान निकल जाता है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि रविवार के दिन कौनसे उपायों को करना चाहिए। 

- अगर आप अपने बच्चों में कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन आपको अपने बच्चों के हाथ से मंदिर में गुड़ का दान करवाना चाहिए और इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।  मंत्र जप के समय अगर आपके बच्चे भी साथ में हों, तो और भी अच्छा है।

- अपने दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए रविवार के दिन शिव मंदिर जाकर, शिवजी और माता पार्वती पर एक साथ मौली यानि कलावे को सात बार लपेट दें और ध्यान रहे कि सात बार धागा लपेटते हुए उसे बीच में तोड़ना नहीं है, जब पूरा सात बार लपेट दें, तभी हाथ से धागे को तोड़ें। एक बात और कि धागा तोड़ने के बाद उसमें गांठ न लगाएं, उसे ऐसे ही वहां लपेटकर छोड़ दें।

- अगर आपको पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है या नए कॉलेज में एडमिशन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो रविवार के दिन एक कच्चा नारियल लीजिये और उसके ऊपर एक लाल रंग का कपड़ा या चुनरी लपेट दीजिये। अब मन ही मन भगवान से अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए, उस नारियल को भगवान गणेश के चरणों में चढ़ा दीजिए।

- अगर आप उम्र में अपने से बड़े लोगों के साथ अच्छे रिश्ते स्थापित करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन आपको मंदिर में गुड़ का दान करना चाहिए और सूर्य देव के इस मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं।

- अगर आप करियर में अपनी तरक्की को लेकर परेशान रहते हैं कि भविष्य में आपके साथ क्या होगा, क्या नहीं होगा, तो इसके लिए रविवार के दिन आपको सूर्य देव को प्रणाम करके उनके इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:। इस प्रकार मंत्र जप करने के बाद फिर से सूर्य भगवान को प्रणाम करें।

- अगर आप अपनी लीडरशिप एबिलिटी यानि नेतृत्व क्षमता का विकास करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन आपको सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए और किसी जरूरतमंद को कुछ मीठा भोजन खिलाना चाहिए।

- अगर अच्छे काम के बावजूद आपको कार्यस्थल पर उचित मान-सम्मान नहीं मिल पा रहा है और किसी को आपके काम की कद्र नहीं है, तो रविवार के दिन आपको सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए और 24 बार गायत्री मंत्र का पाठ करना चाहिए। गायत्री मंत्र इस प्रकार है- ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्॥

- अगर आपके दांपत्य जीवन से खुशियां कहीं गुम हो गई हैं, तो उन खुशियों को जीवन में फिर से वापस लाने के लिए रविवार के दिन रात को सोते समय दो कपूर की टिकिया और थोड़ी-सी रोली लेकर अपने सिरहाने के पास रख लें। अगले दिन सुबह उठकर कपूर की टिकिया को घर के बाहर जला दें और रोली को एक पानी भरे गिलास या लोटे में डालकर सूर्य भगवान को अर्पित कर दें।

- अगर आप अपने बिजनेस की समृद्धि को बनाये रखना चाहते हैं, तो रविवार के दिन 11 कौड़ियों को मंदिर में रखकर, उनकी उचित प्रकार से पूजा करें। पूजा के बाद उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपने ऑफिस के कैश बॉक्स में रख लें। साथ ही जो गृहणियां अपनी जमा-पूंजी में बढ़ोतरी करना चाहती हैं, वो भी ये उपाय कर सकती हैं। आप कौड़ियों की पूजा करके उन्हें अपने पैसे रखने वाले स्थान पर रख सकती हैं।

- अगर आप जीवन के हर क्षेत्र में अपनी जीत सुनिश्चित करना चहाते है तो रविवार के दिन आपको जलवेतस, यानि केन के पेड़ को नमस्कार करना चाहिए, उसकी उपासना करनी चाहिए और उसकी जड़ में पानी डालना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रविवार के दिन आप जलवेतस, यानि केन के पेड़ को, उसकी लकड़ियों को या उसकी लकड़ी से बने फर्नीचर को किसी भी प्रकार की क्षति

न पहुंचाएं। अगर उपासना के लिए आपको जलवेतस, यानि केन का पेड़ न मिले तो इंटरनेट से उसकी फोटो डाउनलोड करके, उसके दर्शन कर लें।

- अगर आप अपने करियर को एक बेहतर दिशा देना चाहते हैं, तो उसके लिए रविवार के दिन एक नया मिट्टी का बर्तन लेकर, उसमें पानी भरकर किसी मंदिर में या किसी सुपात्र ब्राह्मण के घर दान कर दें।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Surya Grahan: ग्रहण के दिन जरूर करें सूर्य के मूलमंत्र का जप, करियर में छुएंगे ऊंचाइयां

Shukra Uday 2025: शुक्र 23 मार्च को मीन राशि में होंगे उदय, 3 राशियों की बदलेगी जिंदगी, खूब बरसेगा धन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement