दिवाली और धनतेरस के दिन हर हिंदू घर में चहल-पहल होती है। इन दिनों में पूजा अर्चना के साथ ही खरीदारी और गिफ्ट्स का लेन-देन भी होता है। हालांकि धनतेरस हो या दिवाली इन दोनों ही शुभ मौकों पर शाम के समय कुछ चीजें किसी को भी देने से आपको बचना चाहिए। इन चीजों को शाम के समय देने पर आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं और आप मानसिक समस्याओं का भी शिकार हो सकते हैं। आइए जान लेते हैं इन चीजों के बारे में।
न दें किसी को हल्दी
हल्दी का इस्तेमाल हिंदू धर्म के हर शुभ कार्य में किया जाता है। इसके साथ ही ज्योतिष में हल्दी को संपन्नता के कारक ग्रह गुरु से जोड़कर देखा जाता है। इसीलिए माना जाता है कि, हल्दी आपके घर में सुख-समृद्धि लेकर आती है। ऐसे में अगर आप धनतेरस या दिवाली के दिन हल्दी को किसी को देते हैं तो इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। इसका अर्थ यह लगाया जाता है कि, आपने अपने घर की समृद्धि किसी और को दे दी। इसलिए धनतेरस और दिवाली के दिन ये गलती करने से बचें।
सूर्यास्त के बाद गलती से भी किसी को न दें दूध
अगर धनतेरस और दिवाली की शाम कोई भी आप से दूध मांगने आए तो आपको नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि बाधित हो सकती है। आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। भले ही आप सूर्यास्त से पहले, दिन के समय दूध का दान कर लें, लेकिन सूर्यास्त होने के बाद ना ही दूध का दान करें और कोई अगर थोड़ी मात्रा में भी दूध मांगने आप से आए तो उसे भी देने से बचें।
किसी को न दें चीनी
धनतेरस और दिवाली की शाम को किसी को भी चीनी देने से आपको बचना चाहिए। हम सभी जानते हैं कि, चीनी गन्ने से बनती है, गन्ने को माता लक्ष्मी से जोड़कर भी देखा जाता है। ऐसे में अगर आप धनतेरस या दिवाली की शाम को किसी को चीनी दे देते हैं तो लक्ष्मी माता आपके घर से अलविदा कह सकती है। इसलिए गलती से भी आपको इन दोनों ही दिन शाम के समय किसी को भी चीनी देने से बचना चाहिए।
धन न दें उधार
दिवाली की शाम को धन उधार देने से भी आपको बचना चाहिए। इस दिन लक्ष्मी माता की पूजा होती है और ऐसे में अगर आप धन लक्ष्मी किसी को उधार दे देते हैं तो माता लक्ष्मी का अनादर होता है। इसलिए गलती से भी इस दिन किसी को उधार न दें। अगर किसी को उधार देना या किसी की धन से मदद करना बेहद जरूरी हो जाए तो पैसे आप ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन नकद राशि किसी को न दें।
नमक देने से बचें
वैसे तो हिंदू धर्म में नमक का दान शुभ माना जाता है लेकिन दिवाली या धनतेरस की शाम को इस भी किसी को नहीं देना चाहिए। ना ही सूर्यास्त के बाद नमक का दान करना चाहिए। माना जाता है कि, इन दिनों में नमक किसी को देने से घर में आर्थिक समस्याएं आने लगती हैं, यहां तक की आपका संचित धन भी खराब हो सकता है। नमक देने से राहु ग्रह भी रुष्ट होता है और आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
धनतेरस पर बन रहे शुभ योग से इन 3 राशियों को होगा फायदा, पाएंगे पद-पैसा और सम्मान