मनुष्य के चेहरे का हर हिस्सा उसे सुंदर बनाने के लिए जरूरी होता है । यदि चेहरे के किसी भी एक हिस्से को हटा दिया तो सुंदर चेहरा भी बदसूरत हो जाएगा। आज हम बात कर रहे हैं चेहरे के सबसे निचले भाग में स्थित ठोड़ी की। ठोड़ी होंठों के ठीक नीचे होती है। चेहरे को सुंदर बनाने में ठोड़ी का भी अहम योगदान रहता है। समुद्र शास्त्र के अनुसार ठोड़ी भी कई प्रकार की होती है। सामुद्रिक शास्त्र में कल हमने शंक्वाकार ठोड़ी वाले लोगों के स्वभाव के बारे में चर्चा की थी और आज हम बात करेंगे अण्डाकार ठोड़ी वाले लोगों के बारे में।
अंडे के आकार की ठोड़ी
अंडाकार, या अंडे के आकार की ठोड़ी, जिसमें ठोड़ी थोड़ी लंबी और नीचे व ऊपर से अंडे की तरह गोल होती है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसी ठोड़ी वाले लोगों का स्वभाव वायु तत्व से प्रभावित रहता है। ये लोग कला, संगीत व सौन्दर्य के उपासक होते हैं और खुद भी श्रेष्ठ कलाकारों की श्रेणी में आने के लिए तत्पर रहते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही आकर्षक और स्वभाव रोमांटिक होता है। ये लोग प्रेम, कला और सौन्दर्य को महत्व देने वाले होते हैं। साथ ही ये सहज स्वभाव के होने के कारण दूसरों की भावनाओं की कद्र करते हैं और अपने बहुत से निर्णय भावनाओं के आधार पर ही लेते हैं।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)
ये भी पढ़ें -