Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Budhwar Ke Upay: आज के दिन इनमें से कर लें बस कोई भी 1 उपाय, जीवन की समस्याओं का मिलेगा समाधान

Budhwar Ke Upay: आज के दिन इनमें से कर लें बस कोई भी 1 उपाय, जीवन की समस्याओं का मिलेगा समाधान

Wednesday Remedies: आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए बुधवार के दिन किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में। इन उपायों की मदद से आप अपने जीवन की अलग-अलग समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Aug 09, 2023 6:15 IST, Updated : Aug 09, 2023 6:15 IST
Budhwar Ke Upay
Image Source : INDIA TV Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay: आज अधिक श्रावण कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और बुधवार का दिन है। नवमी तिथि आज पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर बाद 3 बजकर 40 तक वृद्धि योग रहेगा। आज देर रात 2 बजकर 29 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए बुधवार के दिन किन उपायों को करने से शुभ फलों की प्राप्ति और समस्याओं का समाधान मिलेगा। 

1. अगर आप अपने धन-धान्य के साधनों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आज आपको स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर शिव मंदिर जाना चाहिए और भगवान की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। फिर रोली-चावल का तिलक लगाएं। इसके बाद शक्कर से भगवान का मुंह मीठा करें और साथ ही फलों का भोग लगाएं। फिर धूप-दीप आदि से भगवान की पूजा करें और आखिर में हाथ जोड़कर प्रणाम करें।

2. अगर पिता के साथ किसी बात को लेकर आपकी अनबन चल रही है, तो उस अनबन को दूर करने के लिए आज आपको चींटियों के बिल में आटा डालना चाहिए । अगर भूरी या लाल चींटियों का बिल हो, तो और भी अच्छा है।

3. अगर आप अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल देखना चाहते हैं, तो आज 11 छोटी बच्चियों को दूध का पैकेट भेंट करें। अगर आप 11 बच्चियों को दूध का पैकेट भेंट न कर पायें, तो पांच को करें या फिर दो को ही कर दें, लेकिन करें जरूर। आप चाहें तो दूध, चावल की खीर बनाकर भी उन्हें खिला सकते हैं।

4. अगर आप अपनी किसी प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री को लेकर कुछ समय से परेशान हैं, आपको कोई अच्छा ग्राहक नहीं मिल पा रहा है तो आज के दिन आपको स्नान आदि के बाद शिव मंदिर जाना चाहिए और भगवान शिव को प्रणाम करना चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर गंगाजल मिला हुआ शुद्ध जल अर्पित करना चाहिए।

5. अगर आप तरक्की की नई बुलंदियों को छूना चाहते हैं, अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो आज आपको अपने हाथों से पंचामृत तैयार करना चाहिए। पंचामृत तैयार करने के लिए दूध, दही, शहद, गंगाजल और थोड़ी-सी शक्कर लेनी चाहिए और उन्हें आपस में मिलाकर पंचामृत तैयार करना चाहिए। अब इस पंचामृत से भगवान शंकर को भोग लगाइए और अपनी तरक्की के लिए प्रार्थना करिए।

6. अगर शादी के रिश्ते को लेकर आपके मन में कुछ ऊहा-पोह बनी हुई है या कुछ उलझन बनी हुई है तो उससे बाहर निकलने के लिए आज आपको दही में थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। साथ ही अपनी उलझनों को दूर करने के लिए भगवान से प्रार्थना करें।

7. अगर आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं और एक कामयाब इंसान बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आज आपको कृतिका नक्षत्र से संबंधित गुलर या गुलर के पेड़ की फोटो को डाउनलोड करके उसके दर्शन करना चाहिए और गुलर के पेड़ की तस्वीर को नमस्कार करना चाहिए। साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि आज आप गुलर के पेड़ को किसी भी तरह से नुकसान न पहुचाएं और न ही किसी उपयोग में लाएं।

8. अगर आप सामाजिक कार्यों में अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन अपने घर के आग्नेय कोण, यानि दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में घी का एक दीपक जलाएं और हाथ जोड़कर अग्नि देव को प्रणाम करें। साथ ही सामाजिक कार्यों में अपनी सफलता के लिए प्रार्थना करें।

9. अगर आपको किसी के सामने अपनी प्रेजेन्टेशन देनी है और आप चाहते हैं कि आपको वहां किसी प्रकार की परेशानी न आये और आप अपनी बात को ठीक ढंग से रख पायें, तो आज प्रेजेन्टेशन के लिए जाते समय अपनी जेब में या अपने पर्स में एक लाल रंग का फूल रखकर ले जाएं।

10. अगर आपको बिजनेस में काफी दिनों से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो आज के दिन आपको सिद्ध किया हुआ बुध यंत्र अपने कार्यस्थल पर स्थापित करना चाहिए और बुध के मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। बुध का मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:'।

11. अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं या अपने दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको चंदन का तिलक अपने मस्तक पर लगाना चाहिए। वहीं अगर संभव हो तो उस व्यक्ति को भी तिलक लगाना चाहिए, जिससे आप दोस्ती करना चाहते हैं या अपने दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं। साथ ही बुधदेव का ध्यान करके प्रणाम करना चाहिए।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

हाथ में कलावा बांधते या उतारते वक्त ध्यान रखें ये बातें, वरना तबाह हो जाएगा पूरा परिवार! जानें सही नियम

Vastu Tips: सपनों का घर खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना वास्तु दोष छिन लेगा सारा सुख-चैन!

Puja Niyam: एक हाथ से आरती ले सकते हैं या नहीं? जानें पूजा से जुड़े क्या हैं सही नियम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement