Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Budh Gochar 2025: 4 जनवरी को गुरु की राशि में बुध का गोचर, 20 दिनों तक बेहद सतर्क रहें ये 3 राशियां

Budh Gochar 2025: 4 जनवरी को गुरु की राशि में बुध का गोचर, 20 दिनों तक बेहद सतर्क रहें ये 3 राशियां

budh gochar 2025: बुध ग्रह 4 जनवरी को धनु राशि में गोचर कर जाएंगे। बुध के इस गोचर से किन राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, आइए जानते हैं।

Written By: Naveen Khantwal
Published : Jan 01, 2025 18:44 IST, Updated : Jan 01, 2025 22:18 IST
Mercury Transit 2025
Image Source : INDIA TV बुध गोचर 2025

Budh Gochar 2025: बुध ग्रह को ज्योतिष में राजकुमार की संज्ञा दी जाती है। बुध जिस भी ग्रह के साथ होते हैं अक्सर उसी तरह के परिणाम देने लगते हैं। इन्हें करियर-कारोबार के साथ ही बुद्धि और तार्किक क्षमता का भी कारक माना जाता है। 4 जनवरी को यही बुध ग्रह गुरु के स्वामित्व वाली धनु राशि में गोचर कर जाएंगे, 20 दिनों तक बुध इस राशि में रहेंगे। बुध के इस गोचर से राशिचक्र की कुछ राशियों को जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको इन्हीं राशियों के बारे में अपने इस लेख में जानकारी देंगे। 

वृषभ राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे। इस गोचर का प्रभाव आपके जीवन पर प्रतिकूल पड़ सकता है। आपको शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही मानसिक रूप से भी आप विचलित हो सकते हैं। इस दौरान कोई भी बड़ा फैसला लेने से आपको बचना चाहिए। करियर को लेकर कोई भी बड़ा फैसला इस दौरान न लें। सामाजिक स्तर पर आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है, इसलिए कम बोलें और ज्यादा सुनें। उपाय के तौर पर आपको गणेश जी की पूजा इस दौरान करनी चाहिए, इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। 

कर्क राशि
इस राशि वालों को बुध के धनु राशि में गोचर के दौरान शत्रुओं से संभलकर रहना होगा। आपके विरोधी आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में हर काम सतर्कता के साथ करें, साथ ही ऑफिस में होने वाली राजनीति से भी आपको दूर रहना चाहिए। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं हो सकती हैं। किसी भी स्थिति में 24 जनवरी तक संचित धन को खर्च न करें, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है। ससुराल पक्ष के लोगों के साथ बातचीत के दौरान शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करें, नहीं तो स्थिति गंभीर होने की आशंका है। उपाय के तौर पर कर्क राशि के लोगों को गाय को हरा चारा इस दौरान खिलाना चाहिए। 

मकर राशि  
शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि के जातकों को धन से जुड़े मामलों को लेकर सावधानी बरतनी होगी। बड़ी रकम का लेन-देन किसी विश्वापात्र की मध्यस्थता में ही करें। कागजी कार्यों को लेकर भी सतर्कता आपको बरतनी होगी। इस राशि के कारोबारियों को मुश्किलों का सामना इस दौरान करना पड़ सकता है। कोई डील अटक सकती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की एकाग्रता भी भंग होने की संभावना है, इससे शिक्षा क्षेत्र में कई तरह के उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इस दौरान मकर राशि के लोगों को उन व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए जो हर वक्त नकारात्मक बातें करते हैं। उपाय के तौर पर हरे कपड़े पहनें और गणेश जी को मौदक का भोग लगाएं। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

भारत की भविष्यवाणी आचार्य इंदु प्रकाश के साथ, जानें 2025 में कैसा रहेगा शेयर बाजार, कौन होगा मालामाल

Bhavishyavani 2025: कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है नया साल, सभी राशियों पर होगा असर, यहां पढ़ लें नए साल की भविष्यवाणी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement