Budh Gochar 2024: आज यानी कि 9 अप्रैल 2024 को रात ठीक 9 बजकर 30 मिनट पर बुध ग्रह एक बार पुनः नीच और वक्री चाल में प्रवेश करने जा रहे हैं यह परिवर्तन 9 अप्रैल से 25 अप्रैल तक रहेगा, जैसे ही बुध ग्रह नीच के होंगे, तो गोचर में एक नीच भंग राजयोग बनेगा और यह राजयोग दैत्यगुरु शुक्र के द्वारा राजकुमार बुध के लिए बनेगा। इस राजयोग का विशेष रूप से चार राशियों को बड़ा ही उत्तम लाभ प्राप्त होगा और एक साथ दो राजयोग आपकी जन्मपत्रिका में प्रारंभ होंगे पहला मालव्य नाम का महापुरुष राजयोग जो पहले से ही चल रहा है और साथ में नीचभंग राजयोग। तो आईए जानते हैं इस परिवर्तन का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मिथुन राशि
सबसे पहले बात करते हैं मिथुन राशि की आपकी राशि के स्वामी व आपके सुख साधन, प्रॉपर्टी, वाहन, जमीन जायदाद, मां का सुख, भूमि जायदाद, गाय भैंस पशुपालन, पैतृक संपत्ति, आयात निर्यात, यश वैभव, के स्वामी व मान-सम्मान और व्यक्तित्व के स्वामी बुध ग्रह नीचभंग राजयोग बनाकर कर्म भाव पर शुक्र ग्रह के साथ गोचर करेंगे। यह परिवर्तन बहुत ही उत्तम रहेगा इस राजयोग के द्वारा सुख साधनों में इजाफा होगा व राज्य में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। योजनाओं का क्रियान्वयन सही रूप में होगा व बड़े अधिकारियों के लिए यह समय विशेष रूप से अच्छा रहेगा। विदेश से लाभ व नेतृत्व क्षमता में इजाफा होगा और उन तमाम बातों में जो आपको ऊपर बताई गई है।
कन्या राशि
आपके दशम भाव व प्रथम भाव के स्वामी बुध ग्रह दांपत्य जीवन के घर में नीच भंग व मालव्य महापुरुष राजयोग बनाएंगे इसके परिणामस्वरूप नौकरी में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे, ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन में यदि काफी कष्ट चल रहा है तो उसमें भी आपको बड़ा रिलीफ प्राप्त होगा, यदि आप व्यापार पार्टनरशिप में करते हैं तो पार्टनर के द्वारा विशेष सहयोग प्राप्त होगा
दिनांक 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक का समय विशेष रूप से उचित दिखाई पड़ता है।
धनु राशि
आपके लिए यह बुध का परिवर्तन राजनीति में विशेष रूप से शुभ परिणाम लेकर आएगा इसके अलावा ऐश्वर्य, सुख संपत्ति में इजाफा होगा। यदि कुछ नया घर परिवार से संबंधित खरीदना चाहते हैं तो समय उचित है नौकरी के दृष्टिकोण से समय अच्छा रहेगा क्योंकि बुध ग्रह आपके कर्म भाव को सप्तम दृष्टि से देख रहे हैं व दांपत्य जीवन के स्वामी होकर बुध ग्रह चतुर्थ भाव में रहेंगे अर्थात जीवनसाथी के माध्यम से भी आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा। जो लोग कंसल्टेशन, लेखन, प्रकाशन, पुस्तक विक्रेता या बौद्धिक स्तर के कार्य करते हैं उनके लिए काफी शुभ योग दिखाई पड़ता है
मीन राशि
आपके लिए बुध ग्रह को दिशा बल प्राप्त होगा व कुछ नए अवसर 15 अप्रैल के बाद प्राप्त होंगे। जो लोग वकालत की फील्ड में है उनके लिए विशेष शुभ फल दिखाई देते हैं। चिकित्सा, चित्रकला, तर्क वितर्क, अभिनय से संबंधित कार्यरत लोगों के लिए शुभ चिह्न दिखाई देते हैं। माता से विशेष स्नेह प्राप्त होगा, फिल्म उद्योग जगत से संबंधित तमाम लोगों के जीवन में शुभ बदलाव आएंगे। व्यापारिक दृष्टिकोण से नए एग्रीमेंट किए जा सकते हैं निजी जीवन में खुशखबरियां देखने को मिलेंगे।
लेखक के बारे में: (मानवेंद्र रावत देश के जाने माने ज्योतिषाचार्य हैं, उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
ये भी पढ़ें-
Shani Ki Drishti: क्या होती है शनि की दृष्टि, कब होती है खतरनाक, कब दिलाती है लाभ?
सपने में इस रूप में दिखें माता दुर्गा, तो खुल जाएगी किस्मत, धन-धान्य की होगी प्राप्ति