हर नए वर्ष को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दों को लेकर लोग ज्योतिष की सहायता से जानना चाहते हैं कि, नए साल में कैसे परिणाम उनको प्राप्त होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की चाल का हर व्यक्ति और देश पर अच्छा बुरा असर देखने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपको अपने लेख में बताएंगे कि, भारत की अर्थव्यवस्था और शेयर मार्केट पर ग्रहों की चाल का नए साल में क्या असर देखने को मिलेगा। इस बारे में हमको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं आचार्य इंदु प्रकाश।
2025 में बड़े ग्रहों की हलचल
वर्ष प्रवेश के समय शनि कुम्भ राशि में होंगे और 29 मार्च की रात 9 बजकर 44 मिनट तक कुम्भ राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। उसके बाद वर्ष पर्यंत वो वही रहेंगे। इस बीच वो मीन राशि में 13 जुलाई की सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर वक्री होंगे। इसके बाद 28 नवम्बर की सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर मीन राशि में ही मार्गी हो जायेंगे और वर्ष पर्यंत वहीं पर मार्गी रहेंगे। वर्ष प्रवेश के समय गुरु वर्ष राशि में होंगे और 14 मई की रात 10 बजकर 33 मिनट पर गुरु मिथुन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। 18 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 46 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 11 नवम्बर की रात 10 बजकर 10 मिनट पर गुरु कर्क राशि में वक्री होंगे और वक्री गति से गोचर करते हुए 5 दिसम्बर की शाम 5 बजकर 25 मिनट पर पुनः मिथुन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। वर्ष प्रवेश के समय राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में होंगे। 18 मई की शाम 7 बजकर 35 मिनट पर राहु कुम्भ और केतु सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और उसके बाद वो वर्ष पर्यंत वहीं रहेंगे।
जनवरी 2025 में बाजार का हाल
सबसे पहले बात करते है जनवरी महीने की- वर्ष 2025 जनवरी का महिना, दिन बुधवार, पौष शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र मकर राशि में प्रारम्भ हो रहा है। महीने के शुरुआत में ही 1 जनवरी बुधवार को मकर राशि गत चन्द्र दर्शन होने से सोना, चाँदी, रूई, सूत, बारदाना, जूट आदि गुड़, शक्कर, खाण्ड में मन्दी बनेगी। परन्तु मंगल-शनि के मध्य षडाष्टक योग होने से यह मन्दी शीघ्र ही तेज़ी की तरफ चल पड़ेगी। 21 जनवरी को वक्री मंगल मिथुन राशि में आकर बुध के साथ समसप्तक योग बनाएगा। जिससे रूई, गुड़, खाण्ड, शक्कर, अलसी, अफीम, ताँबा, मजीठ तथा अन्य लाल रंग की वस्तुओं में विशेष उछाल आएगा। चाँदी, ग्वार, हल्दी के मूल्यों में उतार चढ़ाव के बाद थोड़ी तेजी आएगी।
फरवरी 2025 में बाजार का हाल
फरवरी का महिना, दिन शनिवार, माघ कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र मेष राशि में शुरू हो रहा है। महीने की शुरुआत में 1 फरवरी को शुक्र उत्तरा भाद्रपद में आकर राहु के साथ एकनक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा। अकेला शुक्र यहाँ मन्दी करता है, लेकिन राहु के साथ होने से जिन्सों में विशेष उथल-पुथल होगी। चावल, मोती, चाँदी, कपूर, नमक, खाण्ड, रूई, कपास आदि सफेद वस्तुओं
में पहले मन्दी बनकर अचानक ही वृद्धि आ जाएगी। 27 फरवरी को बुध मीन राशि में आकर शुक्र एवं राहु के साथ मेल करेगा। पाप ग्रह के साथ योग होने से रूई, गुड़, खाण्ड, शक्कर, सोना, चाँदी, बिनौला, कॉपर में तथा I.T. शेयर्स में पहले कुछ मन्दी आकर शीघ्र ही तेजी ओर जायेगा। ..... साथ ही 3, 5, 11, 19, 22, 25, 27, 28 फरवरी को शेयर बाज़ार में तेजी का रुख देखने को मिलेगा।
मार्च 2025 में बाजार का हाल
मार्च का महिना, दिन शनिवार, फाल्गुन शुक्ल पक्ष की दुवितिया तिथि, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र, मीन राशि में प्रारम्भ हो रहा है । महीने की शुरुआत में बुध उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में आकर शुक्र-राहु के साथ एकनक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा। रूई, चाँदी, गुड़, खाण्ड, चावल, गेहूँ आदि के भावों में उतार चढ़ाव के बाद कुछ तेजी आ ही जाएगी। 16 मार्च को राहु पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में आने से भी घी, हल्दी, सोना, अरहर, चना के भाव में वृद्धि होगी। 29 मार्च को शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र तथा मीन राशि में आकर सूर्य-बुध-शुक्र-राहु के साथ मेल करेगा तथा पंचग्रही योग बनेगा। यह योग किसी वैश्विक, राजनीतिक अथवा प्राकृतिक घटनाक्रम के कारण शीघ्र ही सभी बाजारों में तेजी लायेगा। मार्च में 1, 2, 4, 5, 12, 13, 15, 16, 19, 20, 26, 27 को बाज़ारों में कुछ तेजी देखी जाएगी।
अप्रैल 2025 में बाजार का हाल
अप्रैल का महिना दिन मंगलवार चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, भरणी नक्षत्र, मेष राशि में प्रारम्भ हो रहा है। महीने की शुरुआत में मंगल कर्क राशि में आएगा। जिससे गुड़, शक्कर, चाँदी, अनाजों में अच्छी तेज़ी बनेगी । सरसों, एरण्ड, अलसी, तेल, तिलहन में पहले कुछ गिरावट आकर बाद में उछाल लेगा। 29 अप्रैल मंगलवार को वृष राशिगत चन्द्रदर्शन होने से अन्न तथा अन्य सभी वायदा व्यापारिक वस्तुओं में तेजी आएगी । साथ ही सोना, चावल, मूँग, उड़द, मोठ, तिल, गुड़, सरसों, खाण्ड के भावों में भी वृद्धि आएगी। इसके अलावा दिनांक 3, 7, 8, 14, 15, 19, 20, 21, 29, 30 अप्रैल को शेयर्स तेज रहेंगे।
मई 2025 में बाजार का हाल
मई का महिना दिन गुरुवार, वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, मृगशिरा नक्षत्र तथा मिथुन राशि में प्रारम्भ हो रहा है । 6 मई तक मीन राशि में बुध-शुक्र-शनि-राहु ग्रहों का चतुर्ग्रही योग रहेगा। इस समय तक सोना, चाँदी आदि धातुओं तथा खाण्ड, चावल, चना, मूँग आदि दैनिक उपभोग्य वस्तुओं में तेजी का रुख रहेगा। 27 मई को बुध भी रोहिणी नक्षत्र में आकर सूर्य के साथ एकनक्षत्र सम्बन्ध बना लेगा। जिसपर पर शनि की दृष्टि भी रहेगी। लिहाजा रूई, कपास, सूत, सोना, चान्दी, तिल, तेल, सरसों, चावल, गुड़, खाण्ड, क्रूड, मूँग आदि दालों, बाजरा, इलायची के दामों में जोरदार तेजी होगी।
जून 2025 में बाजार का हाल
वर्ष 2025 में जून का महिना दिन रविवार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, अश्लेषा नक्षत्र तथा कर्क राशि में प्रारम्भ हो रहा है। 3 जून को बुध मृगशिरा नक्षत्र में आकर गुरु के साथ एकनक्षत्र सम्बन्ध बनाएग। जिससे रूई, चान्दी के दामों में उतार चढ़ाव आकर गिरावट बनी रहेगी । गेहूँ, तिल, सरसों, उड़द, सोयाबीन, जीरा में भी मन्दी रहेगी। 16 जून को बुध पुनर्वसु नक्षत्र में आने से चान्दी, रूई, कपास, सन, सूत, ग्वार, मसूर, मूँग, हल्दी में मन्दी बन सकती है । 17 से 21 जून के मध्य किराना वस्तुओं में उतार चढ़ाव के मध्य तेजी आयेगी।
जुलाई 2025 में बाजार का हाल
जुलाई का महिना दिन मंगलवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र तथा कन्या राशि में प्रारम्भ हो रहा है। जुलाई के शुरू में मंगल-शनि के मध्य षडाष्टक दृष्टि सम्बन्ध होने से धातुओं एवं करियाना बाज़ार में तेजी का रुख रहेगा। 29 जुलाई को वक्री बुध पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करने से सोने, चान्दी, रूई, मणि, मोती, जवाहरात में कुछ मन्दी रहेगी। 31 जुलाई को शुक्र आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर गुरु के साथ एकनक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा। जिससे अचानक करियाना बाजार में गिरावट के साथ अचानक तेज़ी पकड़ेगा।
अगस्त 2025 में बाजार का हाल
अगस्त का महिना दिन शुक्रवार, श्रावण शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, स्वती नक्षत्र तथा तुला राशि में शुरू होगा। 3 अगस्त को सूर्य आश्लेषा में होने से सोना, चान्दी, रूई, बिनौला, गेहूँ, चावल, उड़द, चना, गुड़, शक्कर, घी, तिल, तेल, सरसों, एरण्ड, अलसी, मिर्च, मजीठ, नील के भावों में तेजी का रुख बनेगा। अगस्त महीने में 3, 11, 12, 21, 22, 25, 28 अगस्त को शेयर्स में तेजी आएगी।
सितंबर 2025 में बाजार का हाल
सितम्बर का महिना दिन सोमवार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, धनु राशि में प्रारम्भ होगा। 3 सितम्बर को मंगल चित्रा नक्षत्र में तथा शुक्र आश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। जिससे गेहूँ, चावल, चना, सोना, चाँदी, ताँबा, पीतल के मूल्यों में तेजी आएगी। 28 सितम्बर को बुध चित्रा में आने से रूई, चान्दी, गेहूँ, अनाजादि में उतार चढ़ाव के बाद तेजी आएगी। साथ ही 3, 4, 15, 16, 22, 29, 30 सितम्बर को निफ्टी तेज रहेगा।
अक्टूबर 2025 में बाजार का हाल
अक्टूबर का महिना दिन बुधवार, अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, पूर्वा षाढा नक्षत्र तथा मकर राशि में प्रारम्भ हो रहा है। 1 अक्टूबर को बुध पश्चिम में उदय होने से वस्त्र, रूई एवं शेयर बाजारों में
अचानक गिरावट आएगी। अक्टूबर के महीने में 9, 10, 13, 20, 21, 22, 23, 28, 29 अक्टूबर को निफ्टी तेज रहेगा।
नवंबर 2025 में बाजार का हाल
नवम्बर का महिना दिन शनिवार, कार्तिक शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि में प्रारम्भ हो रहा है। 1 नवम्बर को मंगल अनुराधा नक्षत्र में आकर बुध के साथ एक नक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा। गुरु की इन पर दृष्टि है । लिहाजा रूई, कपास, गेहूँ, लाल मिर्च, लाल- चन्दन, लाल रंग की अन्य वस्तुओं में तेजी का रुख रहेगा । बाद में मन्दी का झटका भी लगेगा। 29 नवम्बर को बुध मार्गी होने से घी, शक्कर, रुई, सोना, चान्दी, बैंकिंग शेयर्स में तेजी आएगी। साथ ही 9, 10, 11, 12, 24, 28 नवम्बर को अच्छी तेजी की सम्भावना है।
दिसंबर 2025 में बाजार का हाल
दिसम्बर का महिना दिन सोमवार, मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रेवती नक्षत्र, मेष राशि में प्रारम्भ हो रहा है। 2 दिसम्बर को सूर्य ज्येष्ठा नक्षत्र में आकर मंगल के साथ एकनक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा। इन पर गुरु की विशेष दृष्टि भी रहेगी। 30 दिसम्बर को बुध पूर्व में अस्त होगा। इसीदिन शुक्र पूर्वाषाढा में आएगा। मूँग, मोठ, उड़द, तिल, तेल, सरसों, सोना, चाँदी, घी एवं करियाना वस्तुओं में
पहले मन्दी और फिर शीघ्र ही तेजी आएगी। दिनांक - 5, 7, 12, 13, 20, 21, 29 दिसम्बर को बाजार तेज रहेगा।
बाजार किस में पैसा लगाना किसके लिए फायदेमंद
साल 2025 में कुछ राशियां ऐसी हैं जो शेयर बजार में सोच-समझकर निवेश करने से मुनाफा पा सकती हैं। 2025 में कर्क, वृश्चिक और मकर राशि के लोगों को साल के मध्य में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। हालांकि बिना सलाह लिए आपको पैसे का निवेश करने से बचना चाहिए। साल के शुरुआती 3 महीनों में मेष, धनु और मीन राशि के जातकों को लंबे समय के लिए किए गए निवेश से फायदा मिलने की संभावना है। वृषभ और कन्या राशियों के लिए साल का अंत सुखद रह सकता है। हालांकि, किसी को भी शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले कई बार सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ना चाहिए।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-