17 जून से बदलने वाली है शनि की चाल, कुंभ राशि में प्रवेश करते ही इन राशियों के खुलेंगे किस्मत के नए द्वार!
त्योहार | 15 Jun 2023, 7:57 PMShani Vakri 2023 Effects: शनि के कुंभ राशि में वक्री गोचर से विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव होगा, शनि उनके किस स्थान पर गोचर करेगा और उसके लिए क्या उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।