कौन हैं 10 महाविद्याएं? जिनकी गुप्त नवरात्रि में की जाती है पूजा, बड़े से बड़ा संकट यूं टल जाता है
त्योहार | 14 Feb 2024, 4:31 PMमाघ माह की गुप्त नवरात्रि में मां आदि शक्ति की 10 महाविद्याओं के रूप में गुप्त रूप से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इनकी उपासना करने वाले के ऊपर मंडरा रहा भारी संकट भी टल जाता है। ये 10 महाविद्याएं आखिर कौन-कौन सी हैं और इनकी साधना करने के क्या लाभ हैं, आज आप भी जानिए इनके बारे में।