कौन सा फूल किस देवी-देवता का है प्रिय? पूजा में इन्हें चढ़ाते ही लगेगा घर में पैसों का अंबार
त्योहार | 19 Mar 2024, 5:32 PMपूजा के दौरान जो फूल हम चढ़ाने के लिए भगवान को लाते हैं वह किसी न किसी देवी-देवता का प्रिय होता है। अपने इष्ट देवी-देवता को प्रसन्न कर उनके आशीर्वाद का पात्र बनना चाहते हैं, तो यहां जानिए पूजा पद्धति के अनुसार कौन सा फूल किस देवी-देवता को अर्पित करें। जिससे अपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।