इस मुहूर्त में करें पुत्रदा एकादशी व्रत की पूजा और पारण, किलकारियों से गूंज उठेगा सूना पालना
त्योहार | 02 Aug 2024, 12:25 PMPutrada Ekadashi 2024: अगर आप सुयोग्य संतान की चाह रखते हैं तो पुत्रदा एकादशी के दिन उपवास रख प्रभु नारायण की विधिपूर्वक पूजा जरूर करें। यहां जानिए पुत्रदा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा।