इस बार पालकी पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, जानें ज्योतिष से यह किस बात का है संकेत
त्योहार | 13 Sep 2024, 6:12 PMShardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से आरंभ होंगे। इस साल माता दुर्गा पालकी पर सवार होकर धरती पर आएंगी। कहते हैं कि माता रानी के हर वाहन का अलग अर्थ होता है। तो ज्योतिषि चिराग बेजान दारूवाला से जानिए कि माता रानी का वाहन पालकी किस बात का संकेत देती है।