Saturday, March 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Vinayak Chaturthi 2025: शनिवार को रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, जरूर करें ये उपाय, विघ्नहर्ता भगवान गणेश हर लेंगे सभी संकट

Vinayak Chaturthi 2025: शनिवार को रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, जरूर करें ये उपाय, विघ्नहर्ता भगवान गणेश हर लेंगे सभी संकट

Vinayak Chaturthi 2025 Upay: शनिवार को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। तो ऐसे में आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि विनायक चतुर्थी के दिन कौन-से खास उपाय करके आप अपनी सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Jan 31, 2025 17:16 IST, Updated : Jan 31, 2025 18:48 IST
विनायक चतुर्थी व्रत 2025
Image Source : INDIA TV विनायक चतुर्थी व्रत 2025

Vinayak Chaturthi 2025 Upay: 1 फरवरी को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा।  माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को तिल चतुर्थी, कुंद चतुर्थी अथवा तिलकुंद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा में तिल और कुंद के फूलों का बड़ा ही महत्व है। बता दें कि माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत के साथ ही उमा चतुर्थी के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन विशेष रूप से महिलाओं के द्वारा कुंद और अन्य पुष्पों से, गुड़ से और नमक से गौरी पूजा की जाती है। साथ ही विनायक चतुर्थी के दिन ब्राह्मणों और गायों का भी विशेष सम्मान किया जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति को हर तरह की सुख-समृद्धि मिलती है। लिहाजा इस दिन भगवान श्री गणेश के साथ ही माता गौरी की पूजा का भी विधान है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि विनायक चतुर्थी के दिन में कौन से खास उपाय करने चाहिए।

- अगर किसी व्यक्ति ने आपसे पैसा उधार ले रखा है और वह बहुत दिनों के बाद भी आपको पैसा वापस नहीं लौटा रहा है, तो विनायक चतुर्थी के दिन आपको एक गोमती चक्र लेकर गणेश पूजा के समय भगवान के सामने रखना चाहिए और शाम तक उसे ऐसे ही रखा रहने दीजिये। शाम के समय उस गोमती चक्र को वहां से उठाकर, कहीं विराने में जाकर एक गड्ढे में दबा दें और गड्ढे में गोमती चक्र दबाते समय लगातार 'ऊँ गं गणपतये नमः' बोलें।

- अगर आप बोर्ड एग्जाम में सफलता पाना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन आपको श्री गणेश भगवान के इस छः अक्षर के मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-'मेधोल्काय स्वाहा।' अगर संभव हो तो लाल चंदन की माला से मंत्र जप करें, वरना रुद्राक्ष की माला से ही कर लें। बता दूं कि और भी बेहतर परिणाम के लिए आपको विद्या यंत्र भी धारण करना चाहिए।

- अगर आपके जीवनसाथी की आमदनी कुछ ढीली चल रही है, उनकी कमाई सही से नहीं हो पा रही है, तो विनायक चतुर्थी के दिन एक डिब्बी में सिदूंर भरकर, उसमें एक रुपये का सिक्का डालें और उस डिब्बी को बंद करके माता गौरी के चरणों में रख दें। अब माता गौरी की विधि पूर्वक पूजा करें। पूजा के बाद वहां रखी सिंदूर की डिब्बी में से सिक्का निकालकर अपने जीवनसाथी को संभालकर रखने के लिए दे दें और सिंदूर की डिब्बी को मंदिर में दे आएं।

- अगर आप काम के प्रति अपना लगाव बढ़ाना चाहते हैं, या कहें किसी भी कार्य को आनंद के साथ पूरा करना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन आपको माता गौरी और भगवान गणेश की कुंद के फूलों से पूजा करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।

- अगर आप अपने लवमेट के साथ रिश्ते में मिठास बनाये रखना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन आपको भगवान गणेश को तिल का भोग लगाना चाहिए, जबकि माता गौरी को गुड़ का भोग लगाना चाहिए।

- अगर आपके कारोबार में बरकत नहीं हो रही है, तो विनायक चतुर्थी के दिन आपको श्री गणेश भगवान के निमित्त तिल से हवन करना चाहिए और हवन में आहुति डालते समय मंत्र पढ़ना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-'ऊँ गं गणपत्ये नमः।'इस प्रकार मंत्र पढ़ते हुए आपको तिल की 108 आहुतियां देनी हैं।

- अगर आप किसी एक निर्णय पर नहीं टिक पाते हैं, बार-बार निर्णय बदलते रहते हैं या आपका मन बहुत चंचल है, तो विनायक चतुर्थी के दिन आपको एक चांदी की छोटी-सी गोली लेकर अपने पास रखनी चाहिए।

- अगर आप अपनी सफलता को स्थायी रूप से बनाये रखना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन आपको किसी ब्राह्मण को एक कटोरी सफेद तिल का दान करना चाहिए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए।

- अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन आपको गाय माता को हल्दी का टीका लगाना चाहिए और गाय के अगले पैरों में जल चढ़ाना चाहिए।

- अगर आप जीवन में किसी तरह की परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो विनायक चतुर्थी के दिन आपको गणेश भगवान के आगे घी का दीपक जलाकर संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

- अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे कभी किसी चीज़ में पीछे नहीं रहे, हमेशा तरक्की की राह पर चलते रहें, तो विनायक चतुर्थी शाम के समय श्री गणेश भगवान के आगे घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान को हल्दी का टीका लगाएं। फिर अपने बच्चों को भी हल्दी का टीका लगाएं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन जरूर करें सरस्वती स्तोत्रम् का पाठ, मां शारदा देंगी विद्या-बुद्धि का आशीर्वाद

Jaya Ekadashi 2025: कब है जया एकादशी? यहां जानें सही डेट, मुहूर्त और पारण का समय

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement