Vinayak Chaturthi 2024: 5 नवंबर 2024, मंगलवार को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। प्रत्येक महीने में दो बार चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। वहीं भाद्रपद माह में पड़ने वाली विनायक चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। पूरे देश में गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। तो आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी की पूजा किस मुहूर्त में करना फलदायी होगा।
विनायक चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 4 नवंबर को रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगा। चतुर्थी तिथि समाप्त 6 नवंबर को सुबह 12 बजकर 16 मिनट पर होगा। विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा, जो कि समाप्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर होगा।
विनायक चतुर्थी व्रत का महत्व
विनायक चतुर्थी का व्रत करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन भगवान गणेश की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है ज्ञान की प्राप्ति होती है और धन-संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है। विनायक चतुर्थी के दिन पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करने से बप्पा की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
गणेश जी के मंत्र
- ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।
- ॐ गं गणपतये नमो नमः ।
- इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः।
- ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। । इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Chhath Puja 2024: महापर्व छठ मंगलवार से हो रहा है शुरू, जानिए डूबते सूर्य को कब अर्घ्य दिया जाएगा?
Chhath Puja 2024: अगर पहली बार रखने जा रही हैं छठ का व्रत, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Dev Deepawali 2024: देव दीपावली कब मनाई जाएगी? इस दिन धरती पर उतरते हैं देवतागण, यहां जानें सही तिथि