Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Vinayak Chaturthi 2024 Upay: विनायक चतुर्थी के दिन जरूर करें ये विशेष उपाय, विघ्नहर्ता गणपति जी दूर करेंगे सभी संकट

Vinayak Chaturthi 2024 Upay: विनायक चतुर्थी के दिन जरूर करें ये विशेष उपाय, विघ्नहर्ता गणपति जी दूर करेंगे सभी संकट

Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी संकट दूर होते हैं। साथ ही भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। वहीं अगर आपके जीवन में कई परेशानियां बनी हुई हैं तो विनायक चतुर्थी के दिन इन उपायों को जरूर करें।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Nov 05, 2024 6:00 IST, Updated : Nov 05, 2024 6:00 IST
Vinayak Chaturthi 2024
Image Source : INDIA TV Vinayak Chaturthi 2024

Vinayak Ganesh Chaturthi Upay: आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज रात 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। आज विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की उपासना शीघ्र फलदायी मानी गई है। आज के दिन गणेश जी के निमित्त व्रत करने से व्यक्ति की समस्त इच्छाओं की पूर्ति होती है। साथ ही हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है, ज्ञान की प्राप्ति होती है और धन-संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है। इसके साथ ही आज के दिन इन विशेष उपायों को करने से सभी समस्याओं का समाधान निकल जाता है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं विनायक चतुर्थी के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में।

1. अगर बिजनेस में बहुत कोशिशों के बाद भी आपको मनचाहा लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आज के दिन आपको एक दूर्वा की गांठ लेकर, उस पर 11 बार मौली या कलावा लपेटना चाहिए और श्री गणेश भगवान को चढ़ाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको बिजनेस में मनचाहा लाभ मिलेगा।

2. अगर आप खेल के क्षेत्र से जुड़े हैं और जीवन में खूब आगे बढ़ना चाहते हैं तो आज के दिन आपको श्री गणेश भगवान के शक्तिविनायक गणपति मंत्र का एक माला यानि 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-'ऊँ ह्रीं ग्रीं ह्रीं' आपको बता दूं कि श्री गणेश भगवान के मंत्र जप के लिए लाल चंदन की माला सर्वश्रेष्ठ बतायी गई है। लाल चंदन की माला न होने पर आप मूंगा, श्वेत चंदन, स्फटिक या रुद्राक्ष की माला पर भी जप कर सकते हैं। आज के दिन इनमें से किसी भी एक माला पर श्री गणेश भगवान के शक्तिविनायक मंत्र का जप करने से आप खेल के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ेंगे।

3. अगर आप अपने दांपत्य रिश्ते की डोर को मजबूत बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको एक डिब्बी में थोड़ासा सिंदूर लेकर, उसमें एक रुपये का सिक्का रखकर श्री गणेश भगवान के चरणों में रखना चाहिए और अपने रिश्ते के लिए भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके दांपत्य रिश्ते की डोर मजबूत बनी रहेगी।

4. अगर आपके मन में कोई ऐसी निगेटिव बात बैठ गई है, जिसके बारे में आप हमेशा सोचते रहते हैं, तो ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आज के दिन आपको एक पान के पत्ते पर दो सुपारी और दो लौंग के जोड़े रखकर, उसे कलावे से बांधकर श्री गणेश भगवान को अर्पित करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको किसी भी तरह की निगेटिव स्थिति से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।

5. अगर आपके जीवन में आर्थिक रूप से अस्थिरता बनी हुई है तो आज के दिन आपको 8 मुखी रुद्राक्ष की धूपदीप आदि से पूजा करके गले में धारण करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही आर्थिक अस्थिरता से छुटकारा मिलेगा और आपकी स्थिति धीरे-धीरे करके ठीक होने लगेगी।

6. अगर आप बहुत दिनों से अधूरी पड़ी अपनी कोई दिली इच्छा पूरी करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको मिट्टी के दो दीपक लेने चाहिए और उनमें से एक दीपक में घी डालकर सफेद खड़ी बत्ती लगानी चाहिए और दूसरे दीपक में तिल का तेल डालकर लाल पड़ी हुई बत्ती लगानी चाहिए। अब घी के दीपक को जलाकर गणेश भगवान की प्रतिमा के दाहिने हाथ की तरफ रखना चाहिए और तेल के दीपक को प्रतिमा के बायीं तरफ रखना चाहिए। आपको बता दें कि घी का दीपक देवताओं के लिए होता है, जबकि तेल का दीपक साधक की कामनाओं के लिए होता है।

7. अगर आपकी संतान के जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो आज के दिन आपको श्री गणेश भगवान के आगे प्रणाम करके संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी संतान को हर तरह की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

8. अगर आप अपनी स्मरण शक्ति मजबूत करना चाहते हैं तो आज के दिन गणेश पूजा के समय आपको अपने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली, यानि तीसरी उंगली से श्री गणेश भगवान को केसर का तिलक लगाना चाहिए और उसके बाद स्वयं भी अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाना चाहिए, लेकिन यहां ध्यान रहे कि स्वयं को तिलक लगाते समय मध्यमा उंगली का उपयोग करें, क्योंकि मनुष्यों के लिए मध्यमा उंगली से, जबकि भगवान के लिए अनामिका उंगली से तिलक लगाने की बात कही गई है।

9. अगर ऑफिस में कुछ लोग आपकी तरक्की को देखकर जलते हैं या आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं, तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए आज के दिन आपको श्री गणेश भगवान के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है 'ऊँ गं गणपत्ये नमः।' गणेश जी के मंत्र का जप करते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप दिन के समय जप कर रहे हैं, तो पूर्व दिशा की ओर मुख करके जप करें, वहीं शाम के समय जप के लिए उत्तर दिशा की ओर मुख करना चाहिए।

10. अगर आप अपने परिवार की एकता को बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको अपने परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर, सबके नाम का एक एक गुड़हल या कोई लाल फूल लेना चाहिए और सबको एक साथ गणेश भगवान को अर्पित करना चाहिए और उनके चरण छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार की एकता बनी रहेगी।

11. अगर आप जॉब चेंज करने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपको कोई अच्छी जॉब नहीं मिल पा रही है तो आज के दिन आपको श्री गणेश भगवान को 11 बेसन के लड्डू चढ़ाने चाहिए और चरण छूकर भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही कोई अच्छी जॉब मिलेगी।

12. अगर आप अपनी स्मरण शक्ति को मजबूत करना चाहते हैं तो आज के दिन साबुत हल्दी को घिसकर एक कटोरी में उसका पेस्ट बना लें और उससे भगवान को तिलक लगाएं। फिर भगवान को तिलक करने के बाद उसी कटोरी में से हल्दी लेकर अपने माथे पर भी तिलक लगाएं। आज के दिन ऐसा करने से आपकी स्मरण शक्ति मजबूत होगी।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Chhath Puja 2024: महापर्व छठ मंगलवार से हो रहा है शुरू, जानिए डूबते सूर्य को कब अर्घ्य दिया जाएगा?

Chhath Puja 2024: अगर पहली बार रखने जा रही हैं छठ का व्रत, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Weekly Horoscope 4 to 10 November 2024: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नवंबर का यह सप्ताह, जानें अरोमालॉजिस्ट अनिल ठक्कर से

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement