Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Vinayak Chaturthi 2024 Upay: विनायक चतुर्थी के दिन करें ये काम, भगवान गणेश दिलाएंगे सभी परेशानियों से छुटकारा

Vinayak Chaturthi 2024 Upay: विनायक चतुर्थी के दिन करें ये काम, भगवान गणेश दिलाएंगे सभी परेशानियों से छुटकारा

Vinayak Chaturthi 2024: 10 जून को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन इन विशेष उपायों को करने से समस्त परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। तो जानिए इस दिन क्या करना सही रहेगा।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : Jun 10, 2024 6:00 IST, Updated : Jun 10, 2024 6:00 IST
Vinayak Chaturthi 2024
Image Source : INDIA TV Vinayak Chaturthi 2024

Vinayak Chaturthi 2024 Upay: प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाता है और आज शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है लिहाजा आज विनायकचतुर्थी का व्रत किया जाएगा। आज के दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है। हमारी संस्कृति में गणेश जी को प्रथम पूजनीय का दर्जा दिया गया है। किसी भी देवी-देवता की पूजा से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा का ही विधान है। आपको ये भी बता दूं किश्री गणेश को चतुर्थी तिथि का अधिष्ठाता माना गया है। साथ ही इन्हैं बुद्धि समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। गणेश जी की उपासना शीघ्र फलदायी मानी गई है और आज के दिन गणेश जी के निमित्त व्रत करने से व्यक्ति की समस्त इच्छाओं की पूर्ति होती है। साथ ही हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है ज्ञान की प्राप्ति होती है और धन-संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है।

विनायक चतुर्थी के दिन जरूर आजमाएं ये उपाय

1. अगर आप विद्यार्थी है और चाहते है किकॉलेज प्लेसमेंट में आपका नंबर आ जाये और आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाये या माता पिता चाहते है कि उनके बच्चें का कॉलेज प्लेसमेंट में नंबर आ जाये तो आज आपको श्री गणेश भगवान के विशेष सफलता प्राप्ति मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- गं गणपत्ये नमः।

2. अगर आप जीवन में प्यार और शोहरत पाना चाहते हैं तो आज पांच इलायची और पांच लौंग के जोड़े लेकर श्री गणेश भगवान को चढ़ाएं चाहिए। साथ ही हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।

3. अगर आप बिजनेस साझेदार के साथ अपने रिश्ते को बेहतर करना चाहते हैं तो आज आपको मिट्टी से बनी गणेश जी की छोटी-सी मूर्ति लेकर अपने बिजनेस साझेदार को गिफ्ट करनी चाहिए।

4. अगर कोई आपको बार-बार परेशान कर रहा है या कोई आपसे ऐसा काम निकलवाना चाह रहा है जो आप नहीं करना चाहते हैं तो इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आज आपको श्री गणेश भगवान के आगे हाथ जोड़कर संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।

5. अगर आप खेल या राजनीति के क्षेत्र में अपना परचम लहराना चाहते है अपना एक रूतबा कायम करना चाहते हैं तो आज आपको श्री गणेश भगवान के आगे इस मंत्र का एक माला यानि 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ऊँ ह्रीं ग्रीं ह्रीं। गणेश भगवान के मंत्र जप के लिए एक बात का ख्याल जरूर रखे कि जप के लिए तुलसी से बनी हुयी माला नहीं होनी चाहिए। भगवान गणेश की पूजा में तुलसी या तुलसी से बनी किसी भी चीज़ का उपयोग करना वर्जित है। तुलसी के बजाय आप लाल चन्दन स्फटिक या फिर रुद्राक्ष की माला को उपयोग में ले सकते हैं।

6. अगर आप अपने किसी बड़े प्रोजेक्ट की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आज आपको पक्षियों के लिए एक जल से भरा मिट्टी का बर्तन लेकर किसी गणेश मंदिर में जाकर रखना चाहिए। यहां एक बात का ख्याल रखना है कि जल पक्षियों के लिए रखना है कबूतरों के लिए नहीं।

7. अगर आप जीवन में नये रंग भरना चाहते हैं नयी कामयाबी पाना चाहते हैं तो आज भगवान गणेश की पूजा के समय उन्हैं लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें। साथ ही अपने कामयाबी के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।

8. अगर आप आर्थिक रूप से लाभ और जीवन में यश पाना चाहते हैं तो आज गणेश चतुर्थी के दिन आपको श्री गणेश भगवान की कृपा से परिपूर्ण आठ मुखी रुद्राक्ष की विधि-पूर्वक पूजा करके उसे धारण करना चाहिए।

9. अगर आप अपने ज्ञान और वैचारिक क्षमता को मजबूत करना चाहते हैं तो आज आपको चिकनी मिट्टी से बने लड्डू गणेश जी का विधि-पूर्वक पूजन करना चाहिए। लगभग हर घर में चिकनी मिट्टी से बने लड्डू की आकृति में गणेश जी होते हैं। किसी भी देवी-देवता की पूजा से पहले मिट्टी से बने गणेश जी की ही पूजा की जाती है। लेकिन अगर आपके घर में मिट्टी के गणेश नहीं है या आपको इस बारे में पहले जानकारी नहीं थी तो आप आज ही साफ-सुथरी चिकनी मिट्टी लेकर एक लड्डू की आकृति बनाएं और सूखने के बाद उसके ऊपर पूरी तरह से कलावा यानि मौली लपेट दें। फिर गणेश स्वरूप उस मिट्टी से बने लड्डू को अपने घर के मंदिर में स्थापित कर लें और उसकी विधि-पूर्वक रोली चावल धूप- दीप से पूजा करें।

10. अगर आप जीवन में सुख-शांति बनाये रखना चाहते हैं तो आज आपको नारियल पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर श्री गणेश भगवान को अर्पित करना चाहिए। आज ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।

11. अगर आप अपनी वर्क परफोर्मेंस को बेहतर करना चाहते हैं तो आज श्री गणेश भगवान को एक लोटे में जल और थोड़ी-सी दूर्वा डालकर अर्पित करें और उनकी विधि-पूर्वक पूजा करें। पूजा के बाद दूर्वा समेत उस लोटे के जल को किसी पेड़- पौधे की जड़ में डाल दें।

12. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे कभी किसी चीज में पीछे नहीं रहे हमेशा तरक्की की राह पर चलते रहैं तो आज शाम के समय श्री गणेश भगवान के आगे घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान को हल्दी का टीका लगाएं। फिर अपने बच्चों को भी हल्दी का टीका लगाएं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Vinayak Chaturthi 2024: ज्येष्ठ माह में इस दिन रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर लगाएं पुण्य डुबकी, मिट जाएंगे ये 7 तरह के पाप, जान लें स्नान का सही मुहूर्त

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement