शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि की यात्रा समाप्त करके 5 दिसंबर 2022 को धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं। उसके बाद मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इनके राशि परिवर्तन का मानव जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है। जिनकी जन्मकुंडली में शुक्र शुभ भाव में गोचर करेंगे उनके लिए सभी तरह के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और जिनके लिए अशुभ भाव में गोचर करेंगे उन्हें चुनौतियों और समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं किन 3 राशियों के लिए शुक्र गोचर होगा अशुभ।
वृष राशि
गणेशजी कहते हे की गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव अधिक चढ़ाव लाएगा। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। शादी-विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब हो सकता है। जमीन जायदाद से संबंधित मामले आपस में ही सुलझाएं। झगड़े विवाद से दूर रहें। गुप्त शत्रुओं से बचें। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और कठिन प्रयास करने होंगे। केंद्र सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे।
Som Pradosh Vrat: इस दिन है दिसंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत, जानें तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि
कर्क राशि
गणेशजी कहते हे की गोचर करते हुए शुक्र का प्रभाव मिलाजुला रहेगा। कई बार आपका काम होते होते रुकेगा। शत्रु नीचा दिखाने की कोशिश तो करेंगे ही आपके अपने ही लोग मुंह मोड़ते नजर आएंगे। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है । यात्रा-देशाटन का लाभ मिलेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा।
Venus Transit 2022: शुक्र के धनु राशि में प्रवेश करने से खुलेगी इन 6 राशियों की किस्मत, होगा अपार धन लाभ
मकर राशि
गणेशजी कहते हे की गोचर करते हुए शुक्र विलासितापूर्ण वस्तुओं पर अधिक खर्च कराएंगे। अत्यधिक भागदौड़ के परिणामस्वरुप आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी अथवा किसी भी तरह के विवाद आपस में सुलझा लेना समझदारी होगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए भी किया गया प्रयास कामियाब रहेगा।
(भाग्यशाली अंक : श्री ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)
Vastu Tips: घर में मचे क्लेश और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए घर की दक्षिण दिशा में करें ये उपाय