Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Vastu Tips: Wrist Watch को तकिए के नीचे रखकर सोने की न करें गलती, वरना बढ़ जाएंगी आपकी मुश्किलें

Vastu Tips: Wrist Watch को तकिए के नीचे रखकर सोने की न करें गलती, वरना बढ़ जाएंगी आपकी मुश्किलें

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार कलाई की घड़ी को कभी भी तकिए के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए। तकिए के नीचे घड़ी रखकर सोने से उसकी आवाज नींद में खलल तो डालती ही है, साथ ही उससे निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे हमारे दिमाग और हृदय पर बुरा प्रभाव भी डालती हैं।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated on: August 20, 2022 8:40 IST
Vastu Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Vastu Tips

Highlights

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को कभी भी तकिए के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए।
  • कभी भी बिना फिटिंग वाली घड़ी यानि ढीले पट्टे वाली घड़ी नहीं पहननी चाहिए।

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कलाई में पहनी जाने वाली घड़ी के बारे में। आमतौर पर देखा गया है कि लोग अपने हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी को सोते समय अपने तकिए के नीचे रखकर सोते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को कभी भी तकिए के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए। तकिए के नीचे घड़ी रखकर सोने से उसकी आवाज नींद में खलल तो डालती ही है, साथ ही उससे निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे हमारे दिमाग और हृदय पर बुरा प्रभाव भी डालती हैं। इन तरंगों के चलते पूरे कमरे में नेगेटिव ऊर्जा पैदा हो जाती है जो आपकी मन की शांति को भंग कर देती है और तनाव पैदा कर देती है।  साथ ही आपकी विचारधारा को नकरात्मक बना देती है। 

रिस्ट वॉच पहनते समय इन बातों का भी रखें ध्यान

  1. वास्तु की मानें को कभी भी बिना फिटिंग वाली घड़ी यानि ढीले पट्टे वाली घड़ी नहीं पहननी चाहिए क्योंकि इस तरह की घड़ी पहनने से आपका ध्यान भटक सकता है। साथ ही आपको किसी भी काम में सफलता मिलने में दिक्कत आएगी। इसलिए कलाई की घड़ी पहनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पट्टा कलाई की हड्डी के पास हो।
  2. रिस्ट वॉच पहनते समय ध्यान रखें कि घड़ी का डायल ज्यादा बड़ा न हो। इस तरह की घड़ी पहनने से आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं। वहीं अधिक छोटे डायल की भी घड़ी पहनने से बचें। वास्तु के अनुसार, घड़ी की डायल की बात करें तो गोल या चौकोर आकार का डायल शुभ माना जाता हैं। 
  3. वास्तु के अनुसार, गोल्डन और सिल्वर रंग की घड़ी बेहद शुभ मानी जाती हैं। यदि आप किसी जॉब इंटरव्यू या परीक्षा के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में गोल्डन या सिल्वर रंग की घड़ी ही पहनें। 

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

ये भी पढ़ें - 

Vastu Tips: घर या ऑफिस की इस दिशा में कभी न लगाएं WALL CLOCK,पड़ता है बुरा प्रभाव

Chanakya Niti: घर में दिख जाएं ये संकेत तो समझ लें जल्द शुरू होने वाला है बुरा समय, न करें नजरअंदाज

 Vastu Tips: घर या ऑफिस में इन दिशाओं में लगाएंगे घड़ी तो चमकेगा आपका भाग्य, जानिए क्या कहता है वास्तु

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement