Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Utpanna Ekadashi 2024 Vrat Date: उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? यहां जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Utpanna Ekadashi 2024 Vrat Date: उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? यहां जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Utpanna Ekadashi 2024: मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाली उत्पन्ना एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस माह में आने वाली एकादशी के दिन व्रत कर पूजा करने से श्री हरि विष्णु की खास कृपा प्राप्त होती है।

Written By: Vineeta Mandal
Updated on: November 17, 2024 12:31 IST
Utpanna Ekadashi 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Utpanna Ekadashi 2024

Utpanna Ekadashi 2024: हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी से ही एकादशी व्रत की शुरुआत हुई थी। इस वजह से भी मार्गशीर्ष माह में आने वाली इस एकादशी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उत्पन्ना एकादशी का व्रत करने से जातकों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। तो आइए अब जानते हैं कि इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और विष्णु जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।

उत्पन्ना एकादशी 2024 डेट और मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 26 नवंबर को रात 1 बजकर 1 मिनट पर होगा। एकादशी तिथि समाप्त 27 नवंबर को सुबह 3 बजकर 47 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर 2024 को रखा जाएगा। उत्पन्ना एकादशी का पारण 27 नवंबर को किया जाएगा। पारण का समय दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से दोपहर 3 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। 

उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार मुर नामक राक्षस ने भगवान विष्णु को मारना चाहा, तभी भगवान के शरीर से एक देवी प्रकट हुईं और उन्होंने मुर नामक राक्षस का वध कर दिया। इससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने देवी से कहा कि चूंकि तुम्हारा जन्म मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी को हुआ है, इसलिए तुम्हारा नाम एकादशी होगा। आज से प्रत्येक एकादशी को मेरे साथ तुम्हारी भी पूजा होगी। इस दिन एकादशी की उत्पत्ति होने से ही इसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। बता दें कि जो लोग साल भर तक एकादशी व्रत का अनुष्ठान करना चाहते हैं उन्हें मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी से ही व्रत शुरू करना चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Margashirsha Maah 2024 Vrat Tyohar: विवाह पंचमी से लेकर गीता जयंती तक, मार्गशीर्ष माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्यौहार, देखें लिस्ट

Tulsi Puja Niyam: तुलसी में जल देते समय न करें ये गलतियां, वरना भंग हो जाएगी घर की शांति

Margashirsha 2024: नवंबर में कब से होगी मार्गशीर्ष महीने की शुरुआत? जान लें इस माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement