Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Somvar Upay: सोमवार के दिन करें ये खास उपाय, महादेव की कृपा से दूर होगी जीवन की हर परेशानी

Somvar Upay: सोमवार के दिन करें ये खास उपाय, महादेव की कृपा से दूर होगी जीवन की हर परेशानी

Somvar Upay: शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आपको कौन-से विशेष उपाय करने चाहिए जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Aug 28, 2022 17:00 IST, Updated : Aug 28, 2022 17:00 IST
Somvar Upay
Image Source : INDIA TV Somvar Upay

Somvar Upay : 29 अगस्त को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार का दिन है। द्वितीया तिथि 29 अगस्त दोपहर बाद 3 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। उसके बाद तृतीया तिथि लग जायेगी। 29 अगस्त पूरा दिन पार कर के देर रात 1 बजकर 4 मिनट तक साध्य योग रहेगा। यदि आपको किसी से विद्या या कोई विधि सीखनी हो तो यह योग अति उत्तम है। इस योग में कार्य सीखने या करने में खूब मन लगता है और पूर्ण सफलता मिलती है। साथ ही आज रात 11 बजकर 4 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। 

शुभ फलों की प्राप्ति के लिए बिजनेस का फ्लो फिर से बढ़ाने के लिए, कोर्ट-केस की उलझनों से मुक्ति पाने के लिए, नौकरी में आमदनी बढ़ाने के लिए, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए, संतान को विदेश भेजने में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए, उन्नति के मार्ग में आये दिन मुसीबतों का सामना करने से बचने के लिये, अपने पास पैसों की बचत करने के लिये, मेहनत का उचित फल पाने के लिये, दाम्पत्य जीवन में फिर से खुशियां भरने के लिए, घर की सुख-सम्पदा में स्थायी रूप से बढ़ोत्तरी के लिए और प्रेम-विवाह में आ रही अड़चनों से पीछा छुड़ाने के लिए, आपको क्या उपाय करने चाहिए? ये सब जानिए इंदु प्रकाश से। 

  1. अगर आप अपने किसी विशेष कार्य में सफलता हासिल करना चाहते हैं, वो किसी जरूरतमंद को तांबा, गुड़, गेहूं या मसूर की दाल का दान करने के साथ-साथ पूरा दिन अपने सिर पर सफेद रंग की टोपी या पगड़ी भी बांधकर रखें। ऐसा करने से आपको अपने कार्यों में सफलता अवश्य मिलेगी।
  2. अगर आप अपने हेल्थ इश्यूज से छुटकारा पाना चाहते हैं, वो इस दिन मन्दिर में सवा किलो अन्न के साथ-साथ थोड़ा सफ़ेद नमक भी दान करें। ऐसा करने से आपके हेल्थ इश्यूज जल्द ही दूर होंगे और आप बेहतर ढंग से अपने काम पूरे कर पायेंगे।
  3. अगर आप अपनी जीवन शैली में सुधार करना चाहते हैं, वो इस दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के दौरान विशेष तौर पर किसी लाल फूल वाले पौधे में ही जल चढ़ाएं और सूर्य देव को हाथ जोड़कर प्रणाम करें। ऐसा करने से आपकी जीवन शैली में सुधार आयेगा और आपको कभी किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होगी। 
  4. अगर आपके दाम्पत्य जीवन से खुशियां कहीं गुम हो गई हैं, तो उन खुशियों को जीवन में फिर से वापस लाने के लिए इस दिन रात को सोते समय दो कपूर की टिकिया और थोड़ी-सी रोली लेकर अपने सिरहाने के पास रख लें। अगले दिन सुबह उठकर कपूर की टिकिया को घर के बाहर जला दें और रोली को एक पानी भरे गिलास या लोटे में डालकर सूर्य भगवान को अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन में फिर से खुशियां आयेंगी। 
  5. अगर आप अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करना चाहते हैं, तो इस दिन तांबे के लोटे में जल के साथ ही लाल फूल और थोड़े-से गेहूं के दाने डालकर सूर्य भगवान को अर्पित करें। ऐसा करने से आपका आर्थिक पक्ष बहुत मजबूत होगा। 
  6. अगर आप समाज में अपना मान-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं, तो इस दिन शिलाजीत सामने रखकर चौबीस बार गायत्री मंत्र का जाप करें। मंत्र इस प्रकार है -'ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्'। इस प्रकार गायत्री मंत्र का जाप करने के बाद शिलाजीत को लेकर 42 दिनों में थोड़ा-थोड़ा करके उसका सेवन करें। ऐसा करने से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, आपकी ख्याति दूर-दूर तक फैलगी।
  7. जो लोग अपने पिता से आर्थिक सहयोग पाना चाहते हैं, उन्हें इस दिन आप सूर्यदेव के इस तंत्रोक्त मंत्र का 11 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है - 'ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:'। जाप के बाद अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको अपने पिता से आर्थिक सहयोग की प्राप्ति होगी।
  8. अगर आप अपने बिजनेस पार्टनर के साथ साझेदारी को सफल बनाना चाहते हैं, तो इस दिन गाय को बाजरे की रोटी खिलाने के बाद किसी ब्राह्मण को सवा किलो गेहूं का दान करें। ऐसा करने से बिजनेस पार्टनर के साथ आपकी साझेदारी सफल होगी। 
  9. अगर आप नौकरी कर रहे हैं और अपना मनपसन्द जगह पर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, वो इस दिन सूर्यदेव को बाजरे के दाने मिला हुआ जल अर्पित करने के साथ ही उनके इस मंत्र का 11 बार जाप भी करें।  मंत्र है - 'ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:' ऐसा करने से आपका मनपसंद जगह पर ट्रांसफर होगा।
  10. अगर आपको कई कोशिशों के बाद भी नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है, तो इस दिन बहते जल में लाल चंदन और एक लाल फूल प्रवाहित करने के साथ ही अपने मस्तक पर लाल चंदन का तिलक भी लगाएं। ऐसा करने से जल्द ही आपको नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। 
  11. अगर किसी कारणवश आपके प्रेम विवाह में अड़चनें आ रही हैं, तो मन्दिर के पुजारी का आशीर्वाद लेने के साथ ही उस मन्दिर में तांबे की कोई चीज भी दान करें।  ऐसा करने से आपके प्रेम विवाह में आ रही अड़चनों से आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा। 
  12. अगर आप करियर में अच्छी पॉजिशन पाना चाहते हैं तो इस दिन अपने पिता को एक मुट्ठी चावल भेंट करने के साथ ही सूर्यदेव के इस मंत्र का 21 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है - 'ऊँ घृणिः सूर्याय नम:'। ऐसा करने से आप करियर में अच्छी पॉजिशन पाने में कामयाब होंगे। 

ये भी पढ़ें - 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

ये भी पढ़ें - 

Karwa Chauth 2022: कब है सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ? जानें व्रत, पूजन और पारण का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2022: इस बार गणेश चतुर्थी व्रत पर करें इस स्तोत्र का पाठ, बप्पा दूर करेंगे सभी संकट

Hartalika Teej 2022: कब है हरतालिका तीज? जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

Hartalika Teej Puja Thali: हरतालिका तीज पर पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीजें, घर आएगी सुख-संपदा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement