Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Shukrawar Upay: शुक्रवार को करें ये खास उपाय, आर्थिक समस्याएं दूर होने के साथ-साथ बिजनेस में मिलेगी सफलता

Shukrawar Upay: शुक्रवार को करें ये खास उपाय, आर्थिक समस्याएं दूर होने के साथ-साथ बिजनेस में मिलेगी सफलता

Shukrawar Upay: अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 01, 2022 22:15 IST, Updated : Sep 01, 2022 22:15 IST
Shukrawar Upay
Image Source : INDIA TV Shukrawar Upay

Shukrawar Upay:  2 सितंबर को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है और इस दिन को सूर्य षष्ठी व्रत के रूप में मनाया जाता है। इसे लोलार्क षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। ये पर्व भगवान सूर्यदेव की आराधना से संबंध रखता है। 2 सितंबर से 16 दिनों तक काशी के लोलार्क कुण्ड में स्नान करने का महत्व बताया गया है। इस दिन जो व्यक्ति भक्ति भाव और विधिवत तरीके से सूर्य भगवान की आराधना करते हैं, उन्हें अच्छी संतान और संतान की खुशहाली के साथ ही आरोग्य और धन की प्राप्ति भी होती है। इसके अलावा परिवार में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती और परिवार के लोगों की सुख-समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में  अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए,  जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

  1. इस दिन आपको घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। यंत्र की फोटो हम आपको टी.वी स्क्रीन पर दिखा रहे हैं। आप चाहें तो ठीक ऐसा यंत्र तांबे की धातु पर बनवाकर अपने घर में स्थापित कर सकते हैं और अगर ये आपके लिए संभव नहीं है तो आप सफेद कोरे कागज पर लाल पेन से इस यंत्र को स्वयं बनाकर, उसकी धूप-दीप, गंध आदि से पूजा करके अपने घर में स्थापित कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी संतान की तरक्की होगी और आपके भाग्य में वृद्धि होगी।
  2. इस  दिन सूखा नारियल घिसकर, उसमें एक बूंद बादाम का तेल मिलाकर किसी मन्दिर या धर्मस्थल पर दान कीजिये। ऐसा करने से आपकी संतान को करियर में सफलता मिलेगी और आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी।
  3. इस दिन सुबह स्नान आदि के बाद सूर्यदेव के तंत्रोक्त मंत्र का जाप कीजिये। मंत्र इस प्रकार है - 'ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम: ' इस मंत्र का 11 बार जाप कीजिये और जाप के बाद मन्दिर में गेहूं के दलिये का दान कीजिये। ऐसा करने से आपकी संतान हमेशा अव्वल रहेगी और अगर आप संतान पाने की इच्छा रखते हैं, तो आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति होगी।
  4. इस दिन आप किसी गाय को अपने हाथों से पानी पिलाएं और अपने दाहिने हाथ से गाय का माथा छूकर अपने माथे पर लगाएं। साथ ही अगर घर में कोई बड़ा भाई है तो उनको नमस्कार कीजिये। ऐसा करने से आपकी संतान की आयु में वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
  5. इस  दिन आप सुबह स्नान आदि के बाद सूर्यदेव का दर्शन करने के बाद सूर्य गायत्री मंत्र का 21 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है -ॐ आदित्याय विद्महे सहस्त्रकिरणाय धीमहि। तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्। ऐसा करने से आपकी संतान के जीवन में खुशियां भरी रहेंगी और आपका दाम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा।
  6. इस दिन आप सुबह स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर सूर्यदेव के इस मंत्र का जाप कीजिये। मंत्र इस प्रकार है-ऊँ घृणिः सूर्याय नमः। इस प्रकार 51 बार सूर्यदेव के मंत्र का जाप करने के बाद गऊ माता को कुछ मीठा खिलाइए।
  7. इस दिन आप एक लोटा जल में बाजरे के दाने और थोड़ी-सी खुशबू मिलाकर पूरे घर में छिड़किए।  जल छिड़कने के बाद जो पानी बच जाये, उससे सूर्यदेव को अर्घ्य दीजिये। ऐसा करने से आपकी संतान के जीवन में पॉजिटिविटी बनी रहेगी और आपको भी अपने कामों में पॉजिटिव रिस्पांस मिलेंगे। 
  8. इस दिन आप शरीर पर कोई सोने की या गोल्डन कलर की चीज़ जरूर धारण करें। साथ ही अपने बच्चे को पहनने के लिये कहें। इससे लोग आपसे और आपकी संतान से जल्द ही प्रभावित होंगे और आपके कामों में अपना सहयोग देंगे।
  9. इस दिन आप तांबे का छल्ला खरीदकर अपने दायें हाथ की अनामिका उंगली में धारण करें और पहनते समय उस पर सूर्यदेव के मंत्र का जाप करें- 'ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:' इस प्रकार मंत्र जाप करते हुए तांबे का छल्ला धारण करें।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

ये भी पढ़ें - 

Karwa Chauth 2022: कब है सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ? जानें व्रत, पूजन और पारण का शुभ मुहूर्त

Papa Lucky Girl: क्या आप भी हैं अपने पापा की लकी चार्म? इन तारीखों में पैदा हुईं लड़कियां करती है अपने पिता का भाग्य तय

Pind daan in Gaya: गया जी में ही क्यों किया जाता है पिंडदान? ये है वजह 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement