Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Shukrawar Upay: शुक्रवार को जरूर करें ये उपाय, होगी धन की बरसात साथ ही बदल जाएगी किस्मत

Shukrawar Upay: शुक्रवार को जरूर करें ये उपाय, होगी धन की बरसात साथ ही बदल जाएगी किस्मत

Shukrawar Upay: अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Edited By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Sep 15, 2022 19:00 IST, Updated : Sep 15, 2022 19:00 IST
Shukrawar Upay
Image Source : INDIA TV Shukrawar Upay

Shukrawar Upay:  16 सितंबर को आश्विन कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और शुक्रवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी तिथि लग जायेगी। बता दें कि 10 सितंबर से श्राद्ध शुरू हो चुके हैं, जो कि 25 सितम्बर को समाप्त होंगे। चूंकि श्राद्ध कार्य दोपहर के समय किए जाते हैं और 16 सितंबर दोपहर के समय सप्तमी तिथि रहेगी। लिहाजा 16 सितंबर सप्तमी तिथि वालों का श्राद्ध किया जायेगा। यानि कि इस दिन उन लोगों का श्राद्ध किया जायेगा, जिनका स्वर्गवास शुक्ल पक्ष या कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ हो।  इस दिन श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को महान यज्ञों के बराबर पुण्य मिलता है और वह श्रेष्ठ विचारों का धनी होता है।  ऐसे में अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, जीवन में खुशहाली बनाए रखने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

  1. अगर आपको बार-बार भूलने की आदत हो गई है और आप कहीं भी कोई चीज़ रखकर भूल जाते हैं, तो इस दिन आपको शाम के समय चंद्रदेव को प्रणाम करना चाहिए और चांदी का चंद्रमा धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बार-बार भूलने की आदत में जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा। 
  2. अगर आप एक सुंदर, स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं, तो इस दिन आपको जामुन का पेड़ लगाना चाहिए और उसकी जड़ में पानी डालना चाहिए। अगर आपके लिए इस दिन पेड़ लगाना संभव न हो, तो आपको पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए और जितनी जल्दी आपको समय मिले, पेड़ जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपएक सुंदर, स्वस्थ जीवन जीयेंगे। 
  3. अगर आपका पैसा जरूरत से ज्यादा खर्च होता है या आपके घर में पैसा आने के बावजूद बचत नहीं हो पाती, तो इसके लिए रोहिणी नक्षत्र में जामुन के पेड़ के पास जाकर नमस्कार करना चाहिए और चन्द्रमा के मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र है - 'ऊँ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:' इस मंत्र का 5 बार जाप करें।  ऐसा करने से आपके खर्चों पर लगाम लगेगा। 
  4. अगर आपके जीवनसाथी के मन में किसी न किसी बात को लेकर एक अजीब सी स्थिति बनी रहती है, वो हर चीज को शक की नजरों से देखते हैं, तो इस दिन आपको उनके हाथों से मोती का दान कराना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवनसाथी की स्थिति में जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा। 
  5. अगर आपके ऊपर काम का भार बहुत ज्यादा रहता है, जिससे आपको मानसिक रूप से तनाव भी बना रहता है, तो इस दिन आपको 2(6मुखी) मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी और आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। 
  6. अगर आप विदेश जाने के इच्छुक हैं, लेकिन विदेश जाने के लिए आपने जो व्यवस्था बना रखी है, उसमें बार-बार किसी न किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो रोहिणी नक्षत्र में सफेद कपड़े में चावल और थोड़ी-सी मिश्री बांध कर बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी। 
  7. अगर आप अपने कार्यों की सफलता को लेकर बहुत ज्यादा घबराते हैं या जब तक आपका काम न बन जाए, तब तक आपको एक टेंशन-सी बनी रहती है, तो इस दिन आपको अपनी माता से आशीर्वाद के रूप में एक मुट्ठी चावल प्राप्त करने चाहिए और उन्हें एक पोटली में बांधकर अपने पास संभालकर रखना चाहिए। ऐसा करने से काम को लेकर आपकी घबराहट या टेंशन दूर होगी। साथ ही आपको अपने अंदर एक अलग ही कॉन्फिडेंस देखने को मिलेगा। 
  8. अगर आप अपने कॉन्फिडेंस से सबका दिल जीत लेना चाहते हैं, तो इस दिन आपको चंद्रमा की रोशनी में चंद्रमा के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है – 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:' ऐसा करने से आप अपने कॉन्फिडेंस से सबका दिल जीत पायेंगे। 
  9. अगर बिजनेस के क्षेत्र में आप अपनी पद-प्रतिष्ठा बनाए रखना चाहते हैं, तो इस दिन शाम के समय आपको चंद्र देव को अर्घ्य देना चाहिए और अर्घ्य देते समय चंद्रमा के इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र है – 'सौं सोमाय नमः'  ऐसा करने सेबिजनेस के क्षेत्र में आपकीपद-प्रतिष्ठा बनी रहेगी।
  10. अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि बनाये रखना चाहते हैं, तो इस दिन आपको मन्दिर में दूध का दान करना चाहिए और अपने घर के बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं)

ये भी पढ़ें - 

Navratri 2022: नवरात्रि में भूलकर भी न करें दिशा से जुड़ी गलतियां, मां दुर्गा हो जाती हैं नाराज 

Vastu Tips: भूलकर भी रात को न लगाएं झाड़ू, धन के देवता कुबेर हो जाएंगे नाराज

Karwa Chauth 2022: इस साल करवा चौथ पर बन रहे हैं ये शुभ योग! जानें तारीख, पूजा मुहूर्त और विधि

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement