Friday Remedies: सप्ताह का शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन देवी लक्ष्मी की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आर्थिक मजबूती के लिए शुक्रवार के दिन विधि-विधान और मंत्रों के जाप के साथ मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें। इसके अलावा शुक्रवार के दिन इन उपायों को करने से समस्त परेशानियों का समाधान मिल जाता है। तो आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कि शुक्रवार के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए।
1. अगर आप समाज में अपना मान-सम्मान बढ़ाना चाहते हैं और एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं तो आज के दिन आपको खैर के पेड़ की उपासना करना चाहिए और उसके आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए।
2. अगर आप चाहते हैं कि आपकी संतान आपकी हर बात माने और आप दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो तो आज के दिन आप तांबे का छल्ला खरीदकर अपने दाएं हाथ की अनामिका उंगली में धारण करें और पहनते समय उस पर सूर्यदेव के मंत्र का जप करें। मंत्र इस प्रकार है- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:। इस प्रकार मंत्र जप करते हुए तांबे का छल्ला धारण करें।
3. अगर आप चाहते हैं कि आपकी संतान आर्थिक रूप से मजबूत रहे तो आज के दिन आप गेहूं की मीठी रोटियां बनाकर किसी जरूरतमंद को खिलाइए। साथ ही 11 बार गायत्री मंत्र का जप कीजिये। गायत्री मंत्र इस प्रकार है-ॐ भूर् भुवः स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।
4. अगर आप चाहते हैं कि आपकी संतान की मनचाही इच्छा पूरी हो तो आज के दिन आप अपने सामने एक कटोरी गेहूं रखकर बैठिये और साथ में एक साफ कपड़ा बिछाकर रखिये। अब उस कटोरी में से एक चुटकी गेहूं निकालिए और ये मंत्र पढ़िये। मंत्र है- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:। मंत्र पढ़ने के बाद उन गेहूं को उस कपड़े में डाल दीजिये। इस प्रकार आपको 11 बार हाथ में गेहूं लेकर मंत्र पढ़ना है और पढ़ने के बाद उन्हें वहां रखें कपड़े में डाल देना है। इस तरह जब 11 बार हो जाये तो कपड़े में रखें उन गेहूं को किसी मंदिर में दान कर दीजिये और कटोरी में बचे गेहूं को अपने घर में इस्तेमाल कर लीजिये।
5. अगर आपके जीवनसाथी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है जिसके चलते आपके घर के वातावरण और यहां तक कि आपके रिश्तों में भी उदासी छा गई है तो मृगशिरा नक्षत्र के दौरान नीले रंग के धागे में 11 गांठे लगाकर अपने गले में पहनें। हो सके तो अपने जीवनसाथी को भी लगभग बीस मिनट के लिए वहीधागा पहनने के लिए कहें। ये प्रक्रिया आप अगले मृगशिरा नक्षत्र तक करें। बता दें कि अब 4 जुलाई को मृगशिरा नक्षत्र पड़ेगा।
6. अगर आप समाज में अपना प्रभाव और अपना रूतबा कायम करना चाहते हैं साथ ही राजा के समान जीवन जीने के लिए। आज के दिन बालू राख गुड़ और मक्खन मिलाकर शिवलिंग बनाएं और उसका विधि-विधान से पूजन करें और समाज में अपना रुतबा बनाये रखने के लिए प्रार्थना करें।
7. अगर आप कुछ दिनों से किसी बात को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं और उससे बाहर निकलने का आपको कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है तो आज के दिन शिवजी को प्रणाम करके आपको उनके इस मंत्र का 5 बार जप करना चाहिए। मंत्र है - शवे भक्ति: शिवे भक्ति: शिवे भक्तिर्भवे भवे। अन्यथा शरणं नास्ति त्वमेव शरणं मम्।।
8. अगर आप अपने जीवन में सुख बनाये रखना चाहते हैं तो इसके लिए आज के दिन बाजार से मां लक्ष्मी की कमल के फूल पर बैठी हुई एक तस्वीर लाएं और अपने मंदिर में स्थापित करें। इसके बाद देवी मां को सबसे पहले पुष्प अर्पित करें। फिर धूप-दीप आदि से उनकी पूजा करें।
9. अगर आप अपने सौभाग्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आज के दिन एक रुपये का सिक्का लें और उसे अपने मंदिर में मां लक्ष्मी के आगे रख दें। अब सबसे पहले मां लक्ष्मी की उचित प्रकार से पूजा-अर्चना करें। फिर उस सिक्के की भी उसी प्रकार से पूजा करें और आज पूरे दिन उसे मंदिर में ही रखा रहने दें। अगले दिन उस सिक्के को उठाकर एक लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें।
10. अगर आप अपना आर्थिक स्थिति अच्छी बनाये रखना चाहते हैं तो उसके लिए आज के दिन आपको देवी लक्ष्मी के मंदिर में शंख चढ़ाना चाहिए। साथ ही देवी मां को घी और मखाने का भोग लगाना चाहिए और उनके आगे हाथ जोड़कर अपने अच्छे आर्थिक स्थिति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
11. अगर आप अपनी धन-सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिए आज के दिन एक छोटा-सा मिट्टी का कलश लें और उसे चावल से भर दें। चावल के ऊपर एक रूपये का सिक्का और एक हल्दी की गांठ रखें। अब उस पर ढक्कन लगाकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर उसे किसी मंदिर के पुजारी को दान कर दें।
12. अगर आप किसी महत्वपूर्ण डील के लिए आज के दिन कहीं बाहर जा रहे हैं और आप उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो उसके लिए आज के दिन आपको घर से बाहर जाते समय पहले लक्ष्मी मां को प्रणाम करना चाहिए उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। उसके बाद थोड़ा-सा दही-चीनी खाकर पानी पीकर घर के बाहर जाना चाहिए।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-