Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Shiv ji Puja Niyam: भगवान शिव की पूजा में वर्जित होती हैं ये चीजें, भूलकर भी शिवलिंग पर न करें अर्पित

Shiv ji Puja Niyam: भगवान शिव की पूजा में वर्जित होती हैं ये चीजें, भूलकर भी शिवलिंग पर न करें अर्पित

Somwar Puja Niyam: शिवलिंग पर कभी भी ये चीजें अर्पित नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको पूजा का उचित फल प्राप्त नहीं होगा। तो आइए जानते हैं कि शिवजी की पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Dec 23, 2024 6:00 IST, Updated : Dec 23, 2024 6:00 IST
शिवजी पूजा नियम
Image Source : INDIA TV शिवजी पूजा नियम

Somwar Puja Niyam: सप्ताह का सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। भोले भंडारी को प्रसन्न करने के लिए एक लोटा जल ही काफी होता है। भगवान शिव के भक्त सोमवार का व्रत भी करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि सोमवार का व्रत रखने से जातक की हर अधूरी इच्छा पूरी हो जाती है। इसके साथ ही शिव शंकर की अपार कृपा बरसती है। लेकिन बता दें कि शिव जी की पूजा में कई चीजें वर्जित होती हैं। तो अगर आप भी सोमवार या अन्य किसी भी दिन महादेव की पूजा करते हैं तो इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें। 

भगवान शिव की पूजा में ये चीजें होती हैं वर्जित 

1. हल्दी 

शिवलिंग पर कभी भी हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए। यह पूर्ण रूप से वर्जित माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, हल्दी का संबंध स्त्रियों से होता है और शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि शिवलिंग पर कभी भी अर्पित नहीं करना चाहिए।

2. तुलसी

तुलसी काफी पवित्र पौधा होता है लेकिन फिर भी शिवलिंग पर इसे नहीं चढ़ाया जाता है। भगवान शिव की पूजा में तुलसी वर्जित है। ऐसे में शिव जी की पूजा में तुलसी भूलकर भी शामिल नहीं करें।

3. इन फूलों को शिवजी की पूजा में नहीं करें शामिल

शिवलिंग पर या शिवजी की तस्वीर-मूर्ति पर कमल, कनेर और केतकी जैसे फूल कभी भी नहीं चढ़ाना चाहिए। शिव जी की पूजा में बेलपत्र, भांग, धतूरा और हरसिंगार के फूल का इस्तेमाल करें।

4. सिंदूर 

शिवलिंग पर कभी भी सिंदूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए। दरअसल, हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती हैं वहीं भगवान शिव संहारक है, इसलिए महादेव को सिंदूर की जगह चंदन से तिलक लगाना शुभ होता है।

5. शिवजी की पूजा में ये चीजें भी हैं वर्जित

शिवलिंग पर टूटे हुए चावल और नारियल का पानी भी नहीं चढ़ाना चाहिए। ये चीजें अर्पित करने से आपकी पूजा अधूरी रह सकती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।) 

ये भी पढ़ें-

Ekadashi Vrat 2025 Date: साल 2025 में कब-कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत, यहां देखें पूरी लिस्ट

Paush Amavasya 2024: साल की आखिरी अमावस्या के दिन बस कर लें ये काम, घर में बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement