Shani Ki Mahadasha Ke Upay: शनि ग्रह के अभिशाप से लोग बहुत ज़्यादा डरते हैं। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह भारी है, तो व्यक्ति को कोई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।हालांकि शनि को न्याय का देवता माना जाता है।लेकिन अगर वे किसी व्यक्ति पर नाराज़ हो जायें तो उस इंसान का बुरा समय शुरू हो जाता है। अगर आपके ऊपर भी साढ़े साती का प्रकोप है तो इन उपायों से आप शनि को शांत कर सकते हैं।
सालों तक चलती हैं शनि की महादशा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि की महादशी सालों तक चलती है। इंसान कितनी भी कोशिश कर ले, शनि की महादशा उसका पीछा नहीं छोड़ती। शनि की महादशा लगभग 19 साल तक चलती है। इस दौरान व्यक्ति को चारोब तरफ से सिर्फ बुरी खबर ही मिलती है।
शनि के प्रकोप से होती है धन हानि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि हावी है,तो उसे धन हानि होती है। ज्योतिष अनुसार साढ़ेसाती या ढैय्या लगते ही व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
Vastu Tips: भूलकर भी इन दिशाों में न रखें सफेद रंग की चीजें, उजड़ जाएगी खुशियां
शनि महादशा दूर करने के उपाय
- अगर आप पर साढ़ेसाती या फिर ढैय्या चल रही हैं तो इस ऐसे में आप शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीच सरसों के तेल का चौमुखी दीया जलाएं।
- चौमुखी दीपक जलाने के बाद व्यक्ति को पीपल के पेड़ की तीन बार परिक्रमा करनी चाहिए। फिर शनिदेव के मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें।
- आखिर में किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को सिक्कों का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि की महादशा से छुटकारा मिलता है।