Sawan Somwar Vrat Niyam: सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है। मान्यता है कि इस माह में भोलेनाथ माता पार्वती के साथ धरती पर भ्रमण के लिए आते हैं। ऐसे में महादेव की कृपा पाने के लिए भक्तगण तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। सावन में सोमवार व्रत का विशेष महत्व है। कहते हैं कि सावन सोमवार का व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो इस दिन इन बातों को खास ध्यान रखें। तो आइए जानते हैं कि सावन सोमवार के दिन क्या करें और क्या नहीं।
सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं?
- सावन सोमवार व्रत में फलाहार करना चाहिए। फलाहार में फल का सेवन करें।
- इसके अलावा सोमवार व्रत में साबूदाने की खिचड़ी और खीर भी खा सकते हैं।
- सावन सोमवार व्रत में शाम के समय आलू का सेवन करें।
- व्रत में सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सोमवार व्रत में नमक और अन्न नहीं खाना चाहिए।
- सावन सोमवार व्रत में बैंगन, पालक और फूल गोभी की सब्जी का सेवन भूलकर भी न करें।
- व्रत के दिन दूध और दही का सेवन भी कर सकते हैं। लेकिन कच्चे दूध का सेवन गलती से भी न करें।
सावन सोमवार व्रत के दिन इन बातों का रखें ध्यान
- सावन सोमवार व्रत के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर लें।
- भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करें।
- व्रत के दिन सोना नहीं चाहिए।
- सोमवार व्रत के दिन किसी के लिए भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करें और न ही लड़ाई-झगड़ा करें।
सावन सोमवार व्रत का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने भी शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए सावन महीने में ही कठोर तप किया था। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। अच्छे वर की प्राप्ति के लिए सावन महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना जरूर करनी चाहिए। सावन में शिव-गौरी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही दांपत्य जीवन भी सुखमय और खुशहाल रहता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-