Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन शाम के समय जरूर करें ये काम, शनिदेव की कृपा से दिन रात होगी बरकत

Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन शाम के समय जरूर करें ये काम, शनिदेव की कृपा से दिन रात होगी बरकत

Shaniwar Ke Upay: 22 जुलाई को शनिवार का दिन है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से शनि देव की पूजा की जाती है।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Published : Jul 22, 2023 6:00 IST, Updated : Jul 22, 2023 6:00 IST
Shaniwar Ke Upay
Image Source : INDIA TV Shaniwar Ke Upay

Shaniwar Ke Upay:  22 जुलाई को अधिक श्रावण शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी और शनिवार का दिन है। चतुर्थी तिथि 22 जुलाई को सुबह 9 बजकर 27 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी। 22 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। यदि कोई मंगलदायक कार्य करने जा रहे हैं तो वरीयान योग में करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी।  साथ ही 22 जुलाई को शाम 4 बजकर 58 मिनट तक रवि योग रहेगा। रवि योग के प्रभाव से आपके सारे काम बन सकते हैं। रवि योग में किया गया कार्य जरूर सफल होता है। इसके अलावा आज शाम 4 बजकर 58 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। 

22 जुलाई को शनिवार का दिन है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से शनि देव की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि अगर शनिदेव नाराज हो जाए तो राजा को भी रंक बना देते हैं। वहीं खुश होने पर शनिदेव भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। वैसे तो शनिदेव को खुश करना आसान नहीं हैं। लेकिन सच्ची निष्ठा और कुछ उपायों को अपनाकर शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है। आइए आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं इन उपायों के बारे में । 

  1. अगर आपके परिवार के सदस्यों के बीच आपसी अनबन होती रहती है जिससे घर का माहौल भी अशांत रहता है तो इस दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में एक मिट्टी का दिया लें और उसमें चार कपूर की टिकियां रखकर जलाएं। अब उस दिए से पूरे घर में धूप दिखाएं और बाद में उसे अपने घर के मन्दिर में रख दें, बुझाएं नहीं। ये उपाय करने से आपके परिवार के सदस्यों के बीच आपसी अनबन समाप्त होगी और आपके घर में शांति का माहौल बनने लगेगा। 
  2. अगर आपके व्यापार में मंदी चल रही है और आप अपने काम को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो इस दिन एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें शहद भरकर उस पर ढक्कन लगाकर घर के उत्तर-पश्चिम कोने में रख दें और शनिवार को पूरा दिन रख दें। अगले दिन उस शहद से भरे मिट्टी के बर्तन को मन ही मन अपने व्यापार की बढ़ोतरी के लिए प्रार्थना करते हुए किसी एकांत स्थान पर छोड़ दें। ऐसा करने से आपके व्यापार में चल रही मंदी दूर होगी और आपके काम धीरे-धीरे करके बनने लगेंगे। 
  3. अगर आप धन-धान्य और भौतिक सुखों की बढ़ोतरी चाहते हैं तो इस दिन पलाश का फूल और साथ ही एक एकाक्षी नारियल लें। अगर आपको पलाश का ताजा फूल न मिले तो आप पंसारी के यहां से सूखा हुआ पलाश का फूल भी ला सकते हैं। वो आपको आसानी से मिल जाएगा। अब उस पलाश के फूल और एकाक्षी नारियल को एक सफेद रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में या आप घर में जिस स्थान पर धन रखते हैं, वहां पर रख दें। ऐसा करने से आपको धन-धान्य और सुख-साधनों की प्राप्ति होगी। 
  4. अगर आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की पाना चाहते हैं, तो इस दिन किसी कुम्हार या कृषक या जो मिट्टी से जुड़ा कोई कार्य करता हो उसे एक सफेद रंग का कपड़ा गिफ्ट करें। अगर कपड़ा गिफ्ट करने में समर्थ न हो, तो दही से बनी कोई चीज उन्हें खिलाएं।  ऐसा करने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की ही तरक्की मिलेगी। 
  5. अगर आपकी तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है, तो अपनी तबीयत में सुधार के लिए या अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए इस दिन ज्वार के आटे की रोटी बनाकर गाय को खिलाएं और हाथ जोड़कर आशीर्वाद लें। लेकिन अगर आप ज्वार के आटे की रोटी न बना पाएं तो ज्वार का आटा या साबुत ज्वार के दाने किसी मन्दिर में दान कर दें। ऐसा करने से आपकी तबीयत में धीरे-धीरे करके सुधार आने लगेगा और आपको अच्छा महसूस होगा। 
  6. अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाए रखना चाहते हैं तो इस दिन कोई दो अच्छी-सी खुशबू वाले इत्र की शीशी खरीदें और उसमें से एक शीशी को किसी मन्दिर में दान कर दें और दूसरी शीशी को अपने जीवनसाथी को गिफ्ट कर दें।  ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा और आपके रिश्ते में प्यार ही प्यार होगा। 
  7. अगर आप अपने सुख-सौभाग्य की वृद्धि चाहते हैं तो इस दिन गाय का शुद्ध देसी घी और एक कपूर की डिब्बी मन्दिर में दान करें। साथ ही मंदिर में जाकर उस कपूर की डिब्बी में से एक कपूर की टिकिया निकालकर अपने हाथों से जलाएं और भगवान की आरती करें। बाकी मन्दिर में ही रखी रहने दें। ऐसा करने से आपके सुख-सौभाग्य में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। 
  8. अगर आप अपनी किसी खास इच्छा की पूर्ति करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन शाम के समय अपनी लंबाई के बराबर कच्चा सूत लें।  अब उस धागे को साफ पानी से धोकर आम के पत्ते पर लपेट लें और अपनी इच्छा मन में बोलते हुए उस पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी। 
  9. अगर कठिन परिश्रम के बाद भी आपको सफलता हासिल नहीं हो रही तो शनिवार के दिन शाम के समय शनिदेव की पूजा करने के बाद शनि के मंत्र का 11 बार जप करें।  मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ शं शनैश्चराय नम:’ ऐसा करने से आपकी सफलता में कभी कोई रुकावट नहीं आएगी। 
  10. अगर आप अपनी किस्मत को अपने फेवर में करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन एक कटोरी में कड़वा तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें। उसके बाद उस तेल का दान शनि का दान लेने वाले को कर दें। 
  11. ऐसा करने से आपका भाग्योदय जरूर होगा और आपकी किस्मत की चाभी आपके हाथों में होगी। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Padmini Ekadashi 2023: आने वाली है अधिकमास की पद्मिनी एकादशी, कई गुना पुण्‍य देता है यह व्रत, नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त

घर के बाहर बिल्ली का आकर रोना किस बात की ओर करता है इशारा? कहीं भविष्‍य में आने वाली बड़ी अनहोनी का संकेत तो नहीं

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail