Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Guruwar ke Upay: गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से चमक जाएगा आपका भाग्य, भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Guruwar ke Upay: गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से चमक जाएगा आपका भाग्य, भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Guruwar ke Upay: अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए, जीवन में सफलता पाने के लिए आपको गुरुवार को क्या उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Published : Jul 27, 2023 5:15 IST, Updated : Jul 27, 2023 7:51 IST
Guruwar ke Upay
Image Source : INDIA TV Guruwar ke Upay

Guruwar ke Upay: 27 जुलाई को श्रावण शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और गुरुवार का दिन है। नवमी तिथि 27 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजकर 48 मिनट तक रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। 27 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक शुभ योग रहेगा। अपने नाम की तरह ही ये योग बड़ा शुभ माना जाता है। इस योग में किए गए कार्यों से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही प्रसिद्धि की भी प्राप्ति होती है। साथ ही 27 जुलाई का पूरा दिन और पूरी रात सभी कार्यों को सफल बनाने वाला रवि योग रहेगा। ऐसे में अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए, जीवन में सफलता पाने के लिए आपको गुरुवार के दिन क्या उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

  1. अगर आप अपने जीवन में समृद्धि पाना चाहते हैं, तो इस दिन विशाखा नक्षत्र के दौरान आंखें बंद करके विकंकत के पेड़ का ध्यान करते हुए उसे प्रणाम करें और विकंकत के पेड़ का पांच बार नाम लें। संभव हो तो विकंकत के पेड़ के जड़ में जल चढ़ाएं और अपने जीवन में समृद्धि पाने के लिए प्रार्थना करें। अगर संभव ना हो तो ध्यान में ही विकंकत के पेड़ के जड़ में जल चढ़ाएं और अपने जीवन में समृद्धि पाने के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी। 
  2. अगर आप आज के दिन अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य से बाहर जा रहे हैं या अपनी किसी बिजनेस मीटिंग के लिए जा रहे हैं, तो इस दिन केसर का तिलक लगाकर जाएं। अगर केसर उपलब्ध न हो तो हल्दी का तिलक मस्तक पर लगाकर जाएं। ऐसा करने से आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों या बिजनेस मीटिंग में सफलता जरूर मिलेगी। 
  3. अगर आप अपने बिजनेस की बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज के दिन भगवान विष्णु को चन्दन का तिलक लगाएं। साथ ही भगवान विष्णु के सामने चन्दन की खुशबू वाली धूपबत्ती जलाएं और अपने बिजनेस की बढ़ोतरी के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में अपने आप बढ़ोतरी होने लगेगी। 
  4. अगर आप अपने किसी शत्रु से परेशान हैं और उस पर विजय पाना चाहते हैं, तो अपने शत्रु पर विजय पाने के लिए इस दिन एक छोटा-सा पीले रंग का कपड़ा लें और साथ ही एक कटोरी में पानी की सहायता से थोड़ी-सी हल्दी घोल लें। अब उस पीले रंग के कपड़े पर घुली हुई हल्दी से अपने शत्रु का नाम लिखें और उस कपड़े को श्री विष्णु के मन्दिर में जाकर, भगवान के चरणों में रख दें।  ऐसा करने से आपको जल्दी ही अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।
  5. अगर आप जीवन में सुख-शांति और मनोवांछित फल की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो इस दिन आपको मां दुर्गा के अर्गला स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। ये स्तोत्र आपको दुर्गा सप्तशती की पुस्तक में मिलेगा, लेकिन अगर आपके पास दुर्गा सप्तशती नहीं है, तो आपको इंटरनेट से अर्गला स्तोत्र बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। इस दिन अर्गला स्तोत्र का पाठ करने से आपको जीवन में सुख-शांति और मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी। 
  6. अगर आप अपने किसी शत्रु से परेशान हैं और उस पर विजय पाना चाहते हैं, तो अपने शत्रु पर विजय पाने के लिए इस दिन एक छोटा-सा पीले रंग का कपड़ा लें और साथ ही एक कटोरी में पानी की सहायता से थोड़ी-सी हल्दी घोल लें। अब उस पीले रंग के कपड़े पर घुली हुई हल्दी से अपने शत्रु का नाम लिखें और उस कपड़े को श्री विष्णु के मन्दिर में जाकर, भगवान के चरणों में रख दें। ऐसा करने से आपको जल्दी ही अपने शत्रु पर विजय प्राप्त होगी। 
  7. अगर आपको अपने जीवनसाथी की तरक्की को लेकर हमेशा दुविधा बनी रहती है, तो इस दिन तोते को हरी मिर्च खिलाएं। अगर ऐसा करना संभव ना हो, तो तोते की एक बड़ी-सी तस्वीर लाकर अपने घर की उत्तर दिशा में लगाएं और रोज उसके दर्शन करें। ऐसा करने से जीवनसाथी की तरक्की को लेकर आपके मन में बनी हुई दुविधा जल्द ही दूर होगी। 

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Padmini Ekadashi 2023: आने वाली है अधिकमास की पद्मिनी एकादशी, कई गुना पुण्‍य देता है यह व्रत, नोट करें डेट और शुभ मुहूर्त

घर के बाहर बिल्ली का आकर रोना किस बात की ओर करता है इशारा? कहीं भविष्‍य में आने वाली बड़ी अनहोनी का संकेत तो नहीं

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement